सुशासन की सरकार ने बजट में रखा हर वर्ग का ख्याल: जयराम दास

0
12
  •  भाजयुमो प्रदेश मंत्री दास ने कहा- विकास का खाका तैयार कर दिया सरकार ने 

जगदलपुर छत्तीसगढ़ की विष्णु देव साय सरकार के बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजयुमो नेता जयराम दास ने कहा कि एक लाख 65 हजार 100 करोड़ रुपये के इस बजट में गति पर मुख्य फोकस किया गया है। गुड गवर्नेंस, एक्सेलरेटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर, टेक्नोलॉजी और इंडस्ट्रीयल ग्रोथ के माध्यम से यह बजट छत्तीसगढ़ के विकास में मिल का पत्थर साबित होगा।

भाजयुमो के प्रदेश मंत्री जयराम दास ने कहा कि वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने पहला हस्तलिखित बजट पेश कर के नई मिसाल पेश की है। बजट में सुशासन की सरकार ने हर वर्ग का ख्याल रखा है। व्यापारियों को बड़ी राहत दी है। टैक्स के बोझ को कम करने के लिए ई-वे बिल सीमा 50 हजार रुपए से बढ़ाकर एक लाख रुपए किया गया है। वहीं नए बजट में 25 हजार रुपए तक की वैट देनदारी को माफ किया गया है, जिससे 40 हजार से ज्यादा व्यापारियों को राहत मिलेगी। भाजयुमो नेता दास ने कहा कि अचल संपत्ति लेनदेन पर स्टांप शुल्क उपकर भी हटा दिया गया है। कृषि उन्नति योजना के लिए 10 हजार करोड़, सीएम खाद्यान सहायता योजना के लिए 4500 करोड़, पांच एचपी तक के कृषि पंपों को मुफ्त बिजली आपूर्ति के लिए 3500 करोड़ का आवंटन किया गया है। मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना के लिए 200 करोड़ रुपए का प्रावधान भी किया गया है, जो पिछले साल के बजट से 300 फीसदी ज्यादा है। उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने इस बजट में यह बता दिया है कि सुशासन सरकार में सुधार, बेहतर सेवा वितरण की सुविधा और नागरिक सहभागिता को बढ़ावा देने का प्रयास भी किया गया है। आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करने और रोजगार के अवसर पैदा करने की झलक दिखलाई दे रही है। बजट में बस्तर क्षेत्र पर भी विशेष फोकस किया गया है। मां दंतेश्वरी की भूमि दंतेवाड़ा में 250 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज का निर्माण ऐतिहासिक निर्णय है।