- दो नक्सली चढ़े पुलिस के हत्थे, हत्या, मुठभेड़, विस्फोट की घटनाओं में रहे हैं शामिल
अर्जुन झा
जगदलपुर हवाई हमला कराने के शक में एक मासूम स्कूली छात्र की हत्या में लिप्त रहे पांच लाख रू. के ईनामी नक्सली समेत दो माओवादी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। नक्सलियों के कब्जे से भारी मात्रा में विस्फोटक, जिंदा कारतूस, टिफिन बम समेत अन्य सामग्री बरामद की गई है। पकड़े गए दोनों नक्सली हत्या की अनेक घटनाओं में शामिल रहे हैं। सुरक्षा बलों पर फायरिंग, मुठभेड़, विस्फोट की घटनाओं में भी उनकी लिप्तता रही है।
बस्तर संभाग के सुकमा जिले के फुलबगड़ी क्षेत्र में पुलिस को यह कामयाबी मिली है। पकड़े गए नक्सली बीजापुर एवं सुकमा जिले के मूल निवासी हैं। बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी., दंतेवाड़ा के डीआईजी कमलोचन कश्यप , उप पुलिस महानिरीक्षक (ऑपरेशन) सीआरपीएफ रेंज कोंटा सुनीत कुमार राय व उप महानिरीक्षक (परिचालन) सीआरपीएफ रेंज सुकमा अरविंद राय के मार्गदर्शन एवं सुकमा के एसपी किरण चव्हाण, के निर्देशन तथा एएसपी नक्सल ऑपरेशन सुकमा प्रभात कुमार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोंटा गौरव मंडल और अनुविभागीय पुलिस अधिकारी परमेश्वर तिलकवार सुकमा के पर्यवेक्षण में जारी नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत 27 दिसंबर को थाना फुलबगड़ी से थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह एवं डीआरजी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक प्रकाश कर्मा के साथ जिला बल व डीआरजी ब्रेवो का संयुक्त बल एरिया डोमिनेशन हेतु ग्राम बंडेमपारा, सिगनपारा, बुरदापारा, सिरसेट्टी एवं आसपास के जंगल की ओर रवाना हुआ था। इसी दौरान ग्राम बुरदापारा जंगल के पास 8-10 संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर भागने व छिपने लगे। दौड़ाकर एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया गया। उसके पास से थैला मिला। पकड़े गए संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम वंजाम हिड़मा पिता स्व. वंजाम भीमा उम्र लगभग 45 वर्ष निवासी रासापल्ली थाना पामेड़ जिला बीजापुर बताया। वंजाम हिड़मा ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन की पामेड़ एरिया कमेटी में जनताना सरकार अध्यक्ष व एरिया कमेटी मेंबर के पद पर कार्य करने की बात कबूली है। उसके पास से करीब 5 किलो वजनी एक टिफिन बम, 3 नग जिलेटिन रॉड, 5 नग डेटोनेटर, लगभग 10 फीट कोर्डेक्स वायर, लगभग 50 मीटर इलेक्ट्रिक वायर, मेडिसिन व अन्य सामाग्री बरामद की गई। वंजाम हिड़मा ने पुलिस को बताया कि उसने विस्फोटक सामाग्री पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने की नीयत से विस्फोटक प्लांट करने के लिए रखा था। वंजाम हिड़मा के विरूद्ध फुलबगड़ी थाने में धारा 147, 148, 120 (बी), 4 (ख) विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल दाखिला किया गया। 27 दिसंबर को थाना भेजी से निरीक्षक रोहन सिंह राजपूत थाना प्रभारी भेजी, एवं सहायक उपनिरीक्षक सोड़ी कन्ना, डीआरजी प्रभारी के साथ जिला बल व डीआरजी होटल, डीआरजी इंडिया की संयुक्त बल एरिया डोमिनेशन हेतु ग्राम जग्गावरम, कोलईगुड़ा, डब्बाकोंटा व आसपास के जंगल की ओर रवाना हुआ था। अभियान के दौरान ग्राम जग्गावरम के जंगल में एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को देख भागने लगा। उसे घेरकर पकड़ा गया। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम कवासी पांडू पिता स्व. हिंगा उम्र लगभग 42 वर्ष निवासी ग्राम जग्गावरम थाना भेजी जिला सुकमा बताया। वह प्रतिबंधित नक्सल संगठन में डब्बाकोंटा पंचायत अंतर्गत कृषि शाखा अध्यक्ष के पद पर कार्य करने की बात कबूली है। वह भेजी थाना क्षेत्र के कोलईगुड़ा में कैंप निर्माण के दौरान ड्यूटीरत सुरक्षा बलों पर फायरिंग करने की घटना में अन्य नक्सली सदस्यों के साथ शामिल रहा है। इस घटना को लेकर थाना भेजी में धारा 147, 148, 149, 120 (बी), 307 भादवि 25, 27 आर्म्स एक्ट 3, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम प्रकरण पूर्व से पंजीबद्ध है। पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर जग्गावरम के जंगल में छुपाकर रखे गए 5 नग एसएलआर रायफल के जिंदा राऊंड, 4 नग डेटोनेटर, 5 मीटर कोर्डेक्स वायर, 3 नग जिलेटिन राड, 2 नग टिफिन डिब्बे बरामद किया गए। उक्त प्रकरण में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुये आरोपी कवासी पांडू को न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
छात्र की हत्या में लिप्त रहा है हिड़मा
गिरफ्तार नक्सली वंजाम हिड़मा ग्राम रासपल्ली थाना पामेड़ जिला बीजापुर का निवासी है। वह नक्सली संगठन में वर्ष 2003 से 2011 तक रेंज कमेटी सदस्य, वर्ष 2012 से अब तक जनताना सरकार अध्यक्ष व पामेड़ एरिया कमेटी सदस्य के तौर पर काम करता रहा है। वंजाम हिड़मा पर वर्ष 2005 में बीजापुर जिले में एक ग्रामीण की हत्या, 2010 में बीजापुर के कंसल क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में शामिल रहने का आरोप है। इस मुठभेड़ में नौ नक्सली मारे गए थे। 2010 में बीजापुर जिले में एक ग्रामीण की पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर हत्या करने, 2016 में बीजापुर क्षेत्र में एक ग्रामीण की हत्या करने, 2023 में बीजापुर जिले के एक स्कूली छात्र की हवाई हमला के आरोप में हत्या करने की घटना में शामिल रहने की जानकारी भी पुलिस ने दी है।इसी तरह गिरफ्तार नक्सली कवासी पांडू निवासी जग्गावरम नक्सली संगठन में 2006 से 2010 तक डब्बाकोंटा पंचायत अंतर्गत डीएकेएमएस सदस्य तथा 2011 से अब तक डब्बाकोंटा पंचायत अंतर्गत कृषि शाखा अध्यक्ष रहा है।