जनपद सदस्य संजय बैस के नेतृत्व मे हुवा वृहद स्वास्थ शिविर

0
12
  • 1500 सौ से अधिक लोगो का हुवा उपचार

दल्लीराजहरा – ग्राम पंचायत कुसुमकसा में आयोजित शिविर हाई टेक हॉस्पिटल के द्वारा आयोजित किया गया। इस शिविर के समापान पर सेवा दे रहे सभी डॉक्टरो को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता देवलाल ठाकुर एवम जिला चिकित्सा अधिकारी एम के सूर्यवंशी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच शिव राम सिंन्द्रामे, विशिष्ठ अतिथि मनीष झा मंडल अध्यक्ष मिथेलेश नुरेटी जिला पंचायत उपाध्यक्ष जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डी डी मांडले, ब्लाक चिकित्सा अधिकारी विजय ठाकुर डॉक्टर भूपेंद्र मिश्रा व्यापारी संघ के अध्यक्ष अनिल सुथार मिडिया प्रभारी भूपेंद्र डहरवाल उपस्तिथ रहे।

सर्व प्रथम अतिथियों के द्वारा पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की प्रारम्भ किया गया इस शिविर मे पुरे विशेषयज्ञ डॉक्टरो के द्वारा सेवा दिया गया एक हजार लोगो का उपचार चार सौ लोगो का रक्त परिक्षण सौ लोगो का स्मार्ट कार्ड बनाया गया। इस अवसर पर हाइटेक हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर रंजन सेन गुप्ता ने कहा की हम पहले बार इतना बड़े शिविर कर रहे है पुरे छत्तीसगढ़ घूम घूमकर शिविर किये है पर इतना ऐतेहासिक शिविर इससे पहले हम कभी नहीं किये। वास्तव मे आपके जनप्रतिनिधि संजय बैस और उनके साथी के प्रयास से हुआ है। हम हाईटेक परिवार बैस जी का धन्यवाद देते हाई कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे। सरपंच शिव राम सिंन्द्रामे ने कहा की हमारे जनपद सदस्य लोगो की सेवा के लिये हमेशा आगे रहते जिसका परिणाम ये स्वास्थ शिविर है। मै जिला चिकित्सा अधिकारी से एक एमबीबीएस डॉक्टर की मांग करता हु कार्यक्रम के अतिथि जिला चिकित्सा अधिकारी श्री एम के सूर्यवंशी ने कहा की मै बड़े बड़े शहरों मे ऐसा स्वास्थ शिविर आयोजित होते देखा हु पर आपके जनपद सदस्य संजय बैस ने गांव मे कराकर एक मिशाल पेस किये है। मै सरपंच जी के मांग को गंभीरता से लेते हुये हम यहाँ डॉक्टरो की नियुक्ति करेंगे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवलाल ठाकुर जी ने कहा की लोग बोलते है संजय है तो सम्भव है जन सेवा की मिशाल बनकर लोगो के लिए सदैव सेवा भाव से लगने वाले संजय बैस का धन्यवाद जो मेरे विधानसभा क्षेत्र मे बड़े बड़े डॉक्टरो को बुलाकर बहुत बड़े पैमाने मे शिविर आयोजित किये कार्यक्रम का आभार जिला पंचायत उपाध्यक्ष मिथेलेश नुरेटी जी ने किया इस अवसर डॉक्टर नसीम खान संतोष जैन शमशेर खान गोल्डी धनकर डॉक्टर योगेश धनकर डॉक्टर सेत राम साहू देवराज जैन उप सरपंच दीपक यादव नितिन जैन मोनू गुप्ता गौरी शंकर साहू पुष्पजीत बैस वीरेंद्र सिन्हा गणेश श्वेता युवराज धनकर मोहन लाल साहू युवराज साहू मोरध्वज साहू सुकल साहू जी के साथ निजी चिकित्सा संघ मितानीन संघ राष्ट्रीय आजीविका मिशन का भरपूर सहयोग रहा।