जगदलपुर। दुष्कर्म के मामलें में फरार आरोपी को पकड़ कर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि अप्रैल 2018 में मामलें की नाबालिक बालिका को आरोपी अर्जुन बिसाई के द्वारा शादी का प्रलोभन देकर, अपहरण कर दुष्कर्म का कृत्य किया गया था। जिस पर पीडिता के परिजन के रिपोर्ट पर आरोपी अर्जुन बिसाई के विरूद्ध थाना बोधघाट में धारा 363,366,376 भादवि. 04,06 पाक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया था। बाद में नाबालिक पीड़िता को दस्तयाब किया गया था। किन्तु आरोपी अर्जुन बिसाई फरार चल रहा था। इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा एवं अति पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा, एवं ओम प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण एवं थाना प्रभारी बोधघाट धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में टीम गठित कर पता तलाश किया जा रहा था जिस संबंध में सूचना प्राप्त हुआ था कि आरोपी नवंरगपुर क्षेत्र में उपस्थित है। सूचना पर थाना प्रभारी बोधघाट धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में टीम गठित कर रवाना किया गया था। उक्त टीम द्वारा उमरकोट (उड़िसा) पहॅुचकर आरोपी अर्जुन बिसाई उर्फ शेख हुसैन के घर दबिश देकर पकड़ा गया। आरोपी से पूछताछ करने पर अपने द्वारा पीड़िता के साथ उक्त अपराध करना स्वीकार किया गया है। आरोपी को थाना बोधघाट के द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।