डेढ़ माह में 4 राज्य और 7 जिले से साइबर सेल ने खोज निकाले 154 मोबाइल

0
167

दिनांक 29.04.2022 पुुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज ,दुर्ग बद्री नारायण मीणा के आदेश पर कलेक्टर बालोद जन्मेजय महोबे की उपस्थिती मे ,पुलिस अधीक्षक बालोद गोवर्धन राम ठाकुर के मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम के निर्देशन एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सुश्री नवनीत कोैर ,उप पुलिस अधीक्षक सायबर सेल राजेश बागडे के पर्यवेक्षण पर व सायबर सेल प्रभारी दिलेश्वर चंद्रवंशी के नेतृत्व में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत 154 नग गुम मोबाईल हैण्डसेट सायबर सेल टीम द्वारा दीगर राज्य एवं दिगर जिलों से रिकवर किया गया।

This image has an empty alt attribute; its file name is kgn.jpg

सामुदायिक पुलिसिंग के तहत जिला बालोद में गुम मोबाईल के संबध में पुलिस कार्यालय सायबर सेल ,थाना/चौकी से आवेदन प्राप्त हुआ था। जिसमें कार्यवाही करते हुए सायबर सेल टीम बालोद द्वारा गुम मोबाईल हैण्डसेट कम्पनी सैमसंग,नोकिया, विवो,ओप्पो, रियलमी एन्ड्रायड फोन को टेªस कर दीगर राज्य हैदराबाद तेलगांना, भोपाल मध्यप्रदेष नागपुर महाराष्ट्र एवं अन्य जिलों दुर्ग ,राजनांदगांव, कबीरधाम ,धमतरी ,कांकेर ,महासमुंद , जगदलपुर से उसे रिकवर किया गया। जिसमंे 154 नग मोबाईल हैण्डसेट को आज दिनांक 29.04.2022 को टाउन हाल बालोद में सभी 154 आवेदकों को उनका गुम मोबाईल सेट प्रदाय किया गया। कुल प्राप्त 350 आवेदनों का निराकरण करते हुए साइबर सेल द्वारा 154 मोबाईल फोन बरामद किया गया। तथा अन्य मोबाईलो की पतासाजी जारी है। पूर्व मे भी पुलिस अधीक्षक बालोद के द्वारा 12, 57, 112 नग गुम मोबाईल फोन बरामद कर उनके वास्तविक मालिक को सुपुर्द किया गया था।

This image has an empty alt attribute; its file name is Bestonline_Logo-copy.png

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

गुम मोबाईल के वास्तविक मोबाईल धारको में जगेष्वर बारले निवासी सिकोसा जो 11 वी कक्षा का छात्र था मोबाईल के माध्यम से जो आनलाईन पढाई करता था मोबाईल फोन गुम हो जाने से काफी परेषान था दूसरा वरूण कुमार वस्त्राकर आई.टी सेक्टर में काम करता है जो मोबाईल फोन गुम हो जाने से काफी परेषान था उसी प्रकार सूरज कुमार सोनकर निवासी खुर्सीपार तरौद जो एलआईसी का कार्य करता है जिसे आनलाईन पेमेंट करना होता है मोबाईल फोन गुम हो जाने से काफी परेषान था , दिलीप कुमार गोन्डे निवासी भीमा टोला जो लैब टेक्नीषियन है मोबाईल फोन गुम हो जाने से काफी परेषान था वही संरपंच दुलार सिंह नौरंगे निवासी तवेरा जिनका मोबाईल फोन गुम हो जाने से काफी परेषान था । लोकनाथ भूआर्य निवासी खलारी जो षिक्षक है आनलाईन पढाई कराता था। जिनका मोबाईल फोन गुम हो जाने से काफी परेषान था | बालोद पुलिस के हाथो सभी अपना मोबाईल पाकर बहुत प्रसन्न हुआ। और पुलिस अधीक्षक बालोद का धन्यवाद ज्ञापित किया और सभी काफी प्रसन्न हुए।

This image has an empty alt attribute; its file name is Satlal.png

गुम मोबाईल कार्यक्रम के माध्यम से पुलिस अधीक्षक बालोद श्री गोवर्धन राम ठाकुर के द्वारा सभी मोबाईल प्राप्तकर्ताओं को बधाई के साथ ही साइबर ठगी के विभिन्न तरीकों को विस्तार पूर्वक बताते हुए । ठगी से बचने के गुर सुझायें। अति0 पुलिस अधीक्षक बालोद श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम के द्वारा ठगी के बाद रिपोर्ट का समय अहम होता है आर्थिक ठगी के नुकसान से बचने के लिए पुलिस द्वारा सोषल मिडिया के माध्यम से चलाये जा रहे साइबर कवच अभियान से जुड़कर सतर्क रहने का सुझाव दिया गया।

This image has an empty alt attribute; its file name is gk-1024x1024.jpg

गुम मोबाईलों को रिकवर करनें में सायबर सेल टीम से प्रधान आरक्षक रूमलाल चुरेन्द्र, प्रधान आरक्षक भुनेष्वर मरकाम, आरक्षक पूरन प्रसाद देंवागन, आरक्षक संदीप यादव, आरक्षक विपिन गुप्ता, आरक्षक विवेक शाही , आरक्षक मिथलेष यादव ,आरक्षक योगेष पटेल ,आरक्षक राहुल मनहरे ,आरक्षक आकाष दुबे का सराहनीय भूमिका रहा। उक्त कार्यक्रम मे डीएसपी प्रतीक चतुर्वेदी ,डीएसपी श्री बोनिफ़ास एक्का ,रक्षित निरीक्षक मधुसूदन नाग ,उपस्थित रहे