28 अप्रैल फाइनल मैच स्व रविंद्र भेड़िया जी एवं स्व मयंक जी के स्मृति में कांग्रेस स्पोर्स्ट सेल खेलबो राजहरा फाउंडेशन के तत्वाधान में ipl की तर्ज पर यह टूनार्मेंट सीजन 2 इस टूनामेंट का 13 दिन का सफर रहा 16 अप्रैल 2022 को यह मैच का भव्य शुभारंभ केबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया जी के कर कमलों से सम्पन्न हुआ था इस टूनार्मेंट का प्रारंभ में केबिनेट मंत्रीजी का विशेष सहयोग रहा। 28 अप्रैल को इस टूनामेंट का समापन हुआ ,इस फाइनल मैच के मुख्य अतिथि रहे नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर जी विशेष अतिथि बीएसपी महाप्रबंधक तपन सूत्रधार जी,विशिष्ट अतिथि ,महेन्द्रन अप्पू ,रवि जायसवाल,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर ,ज्योति अस्पताल के संचालक डॉ अशोक ठाकुर ,राजहरा व्यपारी संघ एवं भाजपा राजहरा मंडल अध्यक्ष वाधवानी, प्रशान्त बोकडे, संगीता नायर, टीज्योति राव, विनोद जैन,जसपाल भाटिया,सुरेश रेड्डी, है फाइनल मैच राजहरा रॉयल टाइगर्स एवं y किंग दल्ली वारियर्स के मध्य खेला गया,y किंग दल्ली वारियर्स के कप्तान टीनू पांडे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फ़ैसला लिया
और पहले बल्लेबाजी करते हुऐ राजहरा रॉयल टाइगर्स ने निर्धारित 12 ओवर में 119 रन बनाए 7 विकेट पर राजहरा रॉयल टाइगर्स के ओपनर बल्लेबाज आशीष जैन जो कि टीम के कप्तान है अपने टीम के लिये सर्वाधिक 46 रन बनाए। वही 119 रन का पीछा करते हुए Y किंग दल्ली वारियर्स ने 120 रन बनाए 2 विकेट पर औऱ y किंग ने यह फाइनल मैच 11 गेंद शेष औऱ 8 विकेट से यह मैच जीत लिया y किंग के ओर से लिखनु ने 31 बॉल में 71 रन की नाबाद पारी खेला। मैन ऑफ द सीरीज -आशीष जैन राजहरा रॉयल के खिलाड़ी 325 रन बनाए ,12 विकेट लिया मैन ऑफ़ द मैच-लिखनु y किंग खिलाड़ी फाइनल मैच में31 बॉल में नाबाद 71 रन बनाए पर्पल कैप टूनामेंट -सागर पाणिकर आयरन क्रिकेट क्लब विकेट 17 ऑरेंज कैप टूनार्मेंट-आशीष जैन राजहरा रॉयल टाइगर्स325 रन यूनिक बेस्टमेन टूनार्मेंट-सन्नी भाटिया रिसित फैशन चलेंजर
अन केप्ड एंगेस्टर प्लेयर टूनार्मेंट-रवि नायक कमल कमला हैट्रिक विकेट टूनार्मेंट-सागर पाणिकर बेस्ट यूनिक ऑडियंस टूनार्मेंट-संजय रस्तोगी, मोना रस्तोगी इस टूनार्मेंट का प्रथम पुरस्कार शिबू नायर जी अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दल्लीराजहरा की ओर से एक लाख एक हजार रुपये का नगर इनाम दिया गया दूसरा इनाम जैन मेडिकल स्टोर 60 साल बेमिसाल की ओर से 41000 रु का नगद इनाम दिया गया प्रत्येक मैच में बेहतरीन कैच लेने वाले खिलाड़ी को स्व राधेश्याम छत्री जी के स्मृति में 200 दो रु का पुरस्कार दिया गया।मैन आफ द मैच ,मैन आफ द सीरीज, यूनिक ऑडियंस, पर्पल केप ,ऑरेंज कैप यह सभी पुरस्कार धैर्य जैन एवं वर्ण जैन जी की ओर से दिया गया
घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें
https://36bestonlinesale.com/home
इस टूनार्मेंट में विशेष सहयोग रहा हैं फ़नविला रेस्टोरेंट, विनय एजेंसी,जैन मेडिकल,अनीश पांडे ,बृजेश यादव ,अश्विनी कुशवाहा, पिंकू डे, अर्पित जैन ,अतुल जैन,बंटी गोगड़ समर्थ लखानी, पंकज छाजेड़ विशाल मोटवानी, सन्नी मोटवानी सुशील कुमार ,प्रीति कुमारी मिलन दौड़ा, विकास जैन अमित कुकरेजा, अनिल करड़ा विपिन जैन ऐश्वर्य मौर्य राहुल कुमार,रोमु, रिंकू dj ,अकरम हुसैन,ईश्वर निर्मलकर, रवि, डॉ अशोक ठाकुर ने खेलबो राजहरा फाउंडेशन को 21000 रु का सहयोग राशि प्रदान किया गया वही राजहरा व्यपारी संघ एवं भाजपा राजहरा मंडल अध्यक्ष गोविंद वाधवानी जी के द्वारा फाउंडेशन को 11000 रु का सहयोग राशि प्रदान किया गया इस टूनार्मेंट के कमेंट्री कर रहे थे भूपेंद्र श्रीवास, स्कोरर थे सूरज दास अंपायर थे बादल तिवारी, शैलेंद्र व्यास अंकित रामटेके, विजय शर्मा कमेटी के मेम्बर इस प्रकार संजय शाहनी,सन्नी भाटिया,आकाश करड़ा, विपिन जैन ,भूपेंद्र श्रीवास, रवीश जैन,pm हेल,गोलू शिवहरे, सूरज दास, मो इमरान, विक्टर जॉन ,शादाब अली साथ ही इस टूनार्मेंट का सुचारू रूप से समाचार के माध्यम से प्रकाशित करने में हमारे सभी पत्रकार साथियों का विशेष सहयोग रहा हैं