जगदलपुर – महारानी अस्पताल के फिजियोथेरेपिस्ट डिपार्टमेंट से मोबाईल चोरी करने वाले चोर को पता तलाश कर गिरफ्तार कर 01 नग मोबाईल कीमती 50,000 बरामद किया गया | पुलिस थाना कोतवाली में डॉ0 प्रियंका साहा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 01.02.2020 को फिजियोथेरेपिस्ट डिपार्टमेंट में किसी अज्ञात चोर द्वारा एक आई-फोन 7 प्लस मोबाईल कीमती 50,000/-रूपये को चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट पर दिनांक 03.02.2020 को थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 64/2020 धारा 379 भादवि0 दर्ज किया गया |
जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय, दीपक झा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के सउनि0 सतीश श्रीवास्तव हमराह स्टाफ आरक्षक क्रमांक-1107 तरूण पटेल, आर0क0 665 शंकर चांदने एवं सायबर सेल के टीम द्वारा घटना दिनांक से चोरी कर अज्ञात चोर की पता तलाश हेतु टीम बनाकर, पता साजी किया जा रहा था पता तलाश के दौरान शहर के संदिग्ध व्यक्तियो से पुछताछ की गई तथा उक्त मोबाईल का सी0डी0आर0/कैफ की जानकारी लिया जाकर पता तलाश किया गया। जिस दौरान आज दिनांक 24.12.2020 को संदेही योगेश महावीर पिता चंद्रभान महावीर उम्र 21 साल जाति कलार, निवासी लालबहादुर शास्त्री वार्ड जगदलपुर से पृष्ठताछ करने पर घटना दिनांक को उक्त मोबाईल फोन को घटनास्थल से चोरी करना स्वीकार किया। इस आधार पर चोरी गये सम्पत्ति को विधिवत् आरोपी के कब्जे से एक आई-फोन 7 प्लस मोबाईल कीमती 50,000/-रूपये को विधिवत् जप्त किया गया एवं आरोपी के विरूद्ध उपरोक्त अपराध धारा कारित करना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तारी के बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।