संजय बाजार एवं कृष्णा पेट्रोल पंप के पास किया जा रहा था सट्टे का संचालन
सटोरियों के कब्जे से 27,640/-रूपये एवं सट्टा पट्टी बरामद
जुआ एक्ट के तहत् की गई सटोरियों पर कार्यवाही
नाम आरोपी-
1.अनिल नायडु पिता राममुर्ति नायडु उम्र 40 साल नि0 जवाहरनगर वार्ड जगदलपुर।
2.भोला यादव पिता श्रीलाल यादव उम्र 29 साल नि0 गंगामुण्डा जगदलपुर।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र सिंह मीणा के नेतृत्व में लगातार जुआड़ी और सटोरियों पर कार्यवाही की जा रही है इसी परिप्रेक्ष्य में आज बस्तर पुलिस के द्वारा पुनः दो सटोरियों पर कार्यवाही करने में सफलता हासिल की गई है। थाना सिटी कोतवाली को सूचना प्राप्त हुआ था कि कुछ सटोरियें जगदलपुर में लोगों से रूपये पैसे लेकर सट्टा का खेल खेला रहे है सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अति0 पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू के नेतृत्व में में कार्यवाही हेतु टीम गठित कर रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा चिन्हिंत घटनास्थल कृष्णा पेट्रोल पंप के पास संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ा गया जिससे पुछताछ पर अपना नाम भोला यादव निवासी गंगामुण्डा होना बताया। जिसके पास से 10 नग सट्टा पट्टी एवं 13140 रूपये बरामद किया गया। तत्पश्चात संजय बाजार क्षेत्र में भी सट्टा की सूचना पर एक संदेही को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिससे पुछताछ करने पर अपना नाम अनिल नायडु निवासी जवाहर नगर वार्ड होना बताया। जिससे इसके कब्जे से 15 नग सट्टा पट्टी एवं 14500 रूपये नगद बरामद किया गया। दोनो मामलों में सटोरियों का कृत्य धारा – ”4-क जुआ एक्ट “की परिधि में आने से जुआ एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया। दोनो आरोपियों के कब्जे से कुल 27,640/-रूपये जप्त किया गया है। मामले में दोनो आरोपियों को कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है।
महत्ववपूर्ण भुमिका अदा करने वाले अधिकारी/कर्मचारी-
निरीक्षक – एमन साहू
उपनिरीक्षक – पीयुष बघेल
सउनि0 – नीलाम्बर नाग
प्रआर0 – चोवादास गेंदले, गौरीशंकर कांत
आरक्षक- रवीन्द्र ठाकुर, गायत्री प्रसाद तारम, प्रकाश नायक।