दिनांक 26/12/2024 में भारतीय जनता मजदूर ट्रेंड यूनियन काउंसलिंग के कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में नवनियुक्त जिला प्रतिनिधि राकेश द्विवेदी, मण्डल अध्यक्ष महेंद्र सिंह, महामंत्री रमेश गुर्जर को गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से एस के मस्की,एस के गुप्ता,मदन माइती, सुरेन्द्र बेहरा,युवा मोर्चा अध्यक्ष संजीव सिंह, राजकुमार गुप्ता,गिरधर सिन्हा, राजेश काम्बले शंकर साहू,विनेश साहू, बसंत , निर्मल, कैलाश, सुशील देवांगन, मधुकर सिंह, मनोज शर्मा, सुमीत जैन, के साथ सैकड़ो संख्या में भारतीय जनता ट्रेड यूनियन के सदस्य उपस्थित थे बैठक में भारतीय जनता ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष मदन मायती ने कहा कि हम सब संगठित होकर बेरोजगारों एवं माइंस में प्राइवेट कंपनियों मजदूर व कर्मचारी से हो रहे
शोषण के खिलाफ एक जुट होकर लड़ाई लड़ना है एवं युवाओं में नशा मुक्ति के लिए प्रेरित करना है इस कार्यों के लिए हमें भारतीय जनता पार्टी के हमारे मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिंह एवं उनकी पूरी टीम से सहयोग की अपेक्षा करते हैं इस पर मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिंह द्वारा कहा गया कि भाजपा मंडल सदैव मजदूरों के हित एवं युवाओं के साथ तालमेल बनाकर कार्य करेंगे। पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश द्विवेदी ने कहा की संगठित प्रयास जिसमें निष्ठा ईमानदारी और धैर्य का सामंजस्य रहेगा तो हम निश्चित ही अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे आने वाले समय में नगरी निकाय चुनाव में आप सब की भागीदारी भाजपा संगठन को मजबूती प्रदान करेगी।