सुकमा. नक्सलियों के कम्युनिकेशन चीफ गद्दाम मधुकर उर्फ़ सोबराय की कोरोना से मौत हो गई है. बस्तर आईजी पी. सुंदरराज ने नक्सली कमांडर सोबराय की कोरोना से hb मौत की पुष्टि की है. सोबराय को हैदराबाद में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. जहाँ इलाज के दौरान सोबराय की मौत हो गई. बता दें कि 4 दिन पहले ही सोबराय को तेलंगाना के वारंगल में अरेस्ट किया गया था. वारंगल जिले के मुलुगू क्रास रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने सोबराय को पकड़ा था. वह नक्सलियों के दक्षिण सब जोनल ब्यूरो की कम्युनिकेशन टीम का मुखिया था. उसके ऊपर 8 लाख रुपए का इनाम था. पूछताछ में उसने खुद को पॉजिटिव बताया और इलाज के लिए आने की बात कही थी. इसके बाद पुलिस ने उसका RT-PCR टेस्ट कराया गया था. पूछताछ में सोबराय ने बताया था कई लीडर और नक्सली कोरोना संक्रमण की चपेट में हैं, लेकिन उन्हें इलाज कराने के लिए बाहर जाने नहीं दिया जा रहा है. यह भी बताया था कि छत्तीसगढ़ में सुकमा-बीजापुर के सिलगेर में कैंप खुलने के विरोध में जुटे सीमावर्ती गांवों के तममा ग्रामीण संक्रमण की चपेट में हैं.