इनसाइट छत्तीसगढ़ के युवा पत्रकार लक्ष्मण पिल्लई को विधायक जगदलपुर के द्वारा फ्रंट-लाईन वर्कर्स अभिनंदन पत्र देकर बढ़ाया हौसला

0
567

जगदलपुर… वैश्विक महामारी कोविड-19 के इस विभीक्षषिका में जब जरूरतमंदों की जरूरतों को पूरा करने का भार शासन प्रशासन पर रहा ऐसी परिस्थिति में गरीब दिन दुखियो की सेवा करने में शहर के युवा पत्रकार लक्ष्मण पिल्लई ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की जिन्होंने आपदा काल में भी स्वयं को जोखिम में डालते हुए गरीब दीन दुखियों और जरूरतमंदों को यथासंभव मदद पहुंचा कर मानवता का परिचय दिया युवा पत्रकार लक्ष्मण पिल्लई की इसी अनुकरणीय प्रयास को देखते हुए जगदलपुर विधायक में आज अपने कार्यालय में प्रशस्ति पत्र देकर युवा पत्रकार को सम्मानित कर हौसला अफजाई की… ऐसे संकटकाल में जो समाचारों को आमजन को सहयोग वह राहत प्रदान की इस पुनीत कार्य के लिए करोना योद्धा के रूप में काम कर ना एक अविस्मरणीय पल रहेगा जब समूचे लोग अपने घर के अंदर सुरक्षा तलाश कर रहे हैं थे तब फ्रंटलाइन वर्कर्स अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रहे थे प्रशासन स्वयंसेवी संस्थाओं एवं आमजन का सहयोग करते हुए जनजागरूता करते हुए सुचना तंत्र को भली-भांति में निभाया हमने युवा पत्रकार साथियों की बस्तरिया बैंक beaches के सहयोग से गरीब असहाय लोगों को महीना भर भोजन कराने में मदद की एवं कॉन्ग्रेस प्रदेश सचिव व इनसाइड छत्तीसगढ़ न्यूज़ पेपर के प्रधान संपादक श्री शंकर राव के द्वारा गरीबों को अटल आवास परिसर जाकर राशन वितरण कर राहत प्रदान किया गया तथा माननीय विधायक जगदलपुर रेख चंद जैन के द्वारा भी मदद का हाथ गरीबों के लिए बढ़ाया गया जिसमें पूरे लाकडाऊन की अवधि में लक्ष्मण के द्वारा जनहित के कार्य में सतत लगे रहने के कारण माननीय विधायक जगदलपुर के द्वारा अभिनंदन पत्र दीया गया