शासकीय महाविद्यालय भानपुरी में एच.आई.वी एड्स के रोकथाम एंव जागरूकता हेतु संवेदीकरण प्रशिक्षण का आयोजन

0
110

भानपुरी – नेहरू युवा केन्द्र जगदलपुर (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) व छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में अंजली कुमारी, जिला युवा अधिकारी के मार्गदर्शन में बस्तर विकासखंड के शासकीय महाविद्यालय भानपुरी में एच.आई.वी./एड्स के रोकथाम एवं जागरूकता हेतु संवेदीकरण प्रशिक्षण का आयोजन किया गया उक्त कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र छात्राये एवम युवा मंडल के सदस्य अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एस .के वासनिकर (प्राचार्य महाविद्यालय) ,आशीष गुप्ता व्याख्याता कार्यक्रम में मुख्यतः मुकेश दीवान एच.आई.वी./एड्स के रोकथाम एवं जागरूकता, रक्तदान जागरूकता, एच.आई.वी./एड्स के प्रति भेदभाव व एड्स हेल्पलाइन हेतु टोल फ्री नंबर
1097 चर्चा हुई
कार्यक्रम की शुरुवात अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित करके हुई, सर्वप्रथम में जिला युवा अधिकारी अंजली कुमारी ने नेहरू युवा केंद्र का परिचय दिया एवं कार्यक्रम का उद्देश्य बताया। वही आशीष गुप्ता ने कार्यक्रम में रंगोली प्रतियोगिता एवं क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया प्रथम द्वितीय तृतीय
सभी प्रशिक्षुओं को नेहरू युवा केन्द्र जगदलपुर की तरफ से प्रिंटेड बुकलेट,नोटपैड,पेन, प्रमाण पत्र एवं टोपी का वितरण किया गया।

कार्यक्रम को समापन की ओर ले जाते हुए अतिथियों को स्मृति चिन्हः देकर सम्मानित किगया गया l