दल्लीराजहरा के निवासी के साथ कार डिलीवरी के एवज में 49 हजार से अधिक की राशि धोखाधड़ी होने का मामला सामने आया है | प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना 29 नवम्बर की है वार्ड क्र 27 के रमेश कुमार OLX में एक अल्टो कार 27 ए 5726 पसंद आई जिसकी कीमत 1 लाख 20 हजार थी | रमेश ने जिसकी कार थी उनसे बात किया और मोबाइल में फोटो देखकर जो कीमत 1 लाख 20 हजार बताई गई थी तय हो गई | रमेश कुमार की जिससे बात हुई उसका नाम अंकिता जैन बताया गया और जब कार डिलीवरी करने की बात आई रमेश कुमार को इंडियन आर्मी सर्विस का बिल्टी भेजा और साथ में एक अकाउंट नंबर भेजा गया जो कि रतन कुमार के नाम से था |

इंडियन आर्मी सर्विस का बिल्टी देखकर रमेश को लगा शायद यह किसी आर्मी वाले की गाड़ी है और उन्होंने दिए गए अकाउंट नंबर में 29 नवम्बर को ही पेटीएम के माध्यम से 6100/- रुपये भेज दिया फिर उनके पास फिर से कॉल आया और फिर रुपये ट्रान्सफर करने के लिए कहा गया तो रमेश ने आनलाईन स्पाईस मनी लिमिटेड के माध्यम से 17999 रू एवं 25500

रू ट्रांसफर किया | उसके बाद फिर से 15000 रुपये भेजने के लिए कहने लगे और उसके बाद ही कार की डिलीवरी होगी तब रमेश को लगा कि उसके साथ धोखाधड़ी हो रही है और जिसके साथ फ़ोन पर बात हो रही थी उसके नाम से दल्लीराजहरा थाने में जाकर धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई जिसके बाद पुलिस द्वारा अंकिता जैन के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में धारा 420 एवं आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है |

