टाइगर बॉय चेंदरू की स्मृति में रात्रिकालीन क्रिकेट मैच का शुभारम्भ हुआ

0
580

सैय्यद वली आज़ाद – नारायणपुर

जिला मुख्यालय नारायणपुर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी प्लस वन के तत्वाधान में रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन 4 टाइगर बाय चेंदरू मंडावी की स्मृति में रखा गया, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय केदार कश्यप जी (पूर्व मंत्री छ.ग.शाशन)

अध्यक्षता श्याम बत्ती नेताम (अध्यक्ष जिला पंचायत) विशेष अतिथि सुनीता मांझी (जिला नगर पालिका) विशिष्ट अतिथि बृजमोहन देवांगन,राजेश दीवान, संदीप झा, जैकी कश्यप, सुदीप झा, राहुल पटेल,गिल्लू राम,ए.के.फारूकी एवं आयोजक पंकज जैन जी उपस्थिति में स्वर्गीय चेंदरू के पुत्र व परिवार द्वारा टाइगर बॉय चेंदरू के स्मृति में दीप प्रज्वलित कर खेल का शुरुवात किया गया।पहला मैच महावीर चौक व कृषि विभाग के मध्य खेला गया, रात्रिकालीन क्रिकेट में कुल 48 टीमों ने भाग लिया है जिसमे की कांकेर, जगदलपुर, कोयलीबेड़ा, भानुप्रतापपुर, टीम बाहर की सम्मिलित है |

ज्ञातव्य है की पिछले दो वर्षों से चेंदरूराम स्मृति में रात्रिकालीन मैच की विजेता ट्राफी प्लस वन टीम अपने नाम किया,देखना है इस वर्ष ये ट्राफी किस टीम के हाथ जाती है। टाइगर बाय चेंदरू मंडावी रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजक व्यहार कुशल मृदुभाषी पंकज जैन जी ने बताया कि नारायणपुर की पहचान और टाइगर बॉय स्वर्गीय चेंदरू मंडावी की यादों को संजोय रखने के उद्देश्य से वर्ष 2017 से पिछले तीन वर्षों से उनकी स्मृति में टाइगर बॉय चेंदरू मंडावी रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरुष्कार 51000 ट्राफी दुसरा पुरूष्कार 31000 ट्राफी रखा गया है रोजाना 3 मैच खेला जाना है, स्थान खेल परिसर ग्राउंड रात्रिकालीन क्रिकेट मैच के इस आयोजन पर खेल प्रेमियों ने भी बड़े उत्त्साह के साथ रात्रिकालीन क्रिकेट मैच का भरपूर आनंद लिया।