डेढ़ लाख अधिक लोगों को बिजली बिल माफ योजना का लाभ, 24करोड़ रुपये से अधिक की हुई बचत

0
195


जगदलपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में मुख्यमंत्री व ऊर्जा मंत्री भूपेश बघेल ने बिजली बिल माफ योजना पर अपना जवाब देकर विपक्षी लोगों की बोलती बंद कर दिया। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी आईटी सेल प्रदेश महासचिव योगेश पानीग्राही ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को साधुवाद देते हुए कहा कि इस योजना से गरीबों को फायदा मिल रहा है जिसके कारण सभी लोगों द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व कांग्रेस सरकार को साधुवाद दे रहें हैं।

आईटी सेल प्रदेश महासचिव योगेश पानीग्राही ने बताया कि बस्तर जिले के लगभग 1लाख 58हजार लोगों को इसका फायदा मिला। बिजली बिल हाफ योजना अंतर्गत 400 युनिट तक बिजली उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं को इसका फायदा मिल रहा है। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व खाद्य मंत्री पुन्नुलाल मोहले ने पूरे प्रदेश के परिपेक्ष्य में सवाल पूछा था जिसके परिपेक्ष्य में बस्तर जिले(जगदलपुर)के 1लाख58हजार779उपभोक्ताओं को 24 करोड़79 लाख रुपए का फायदा मिला।इसी के साथ ही बस्तर संभाग के कांकेर जिले में 1लाख 37हजार339, कोंडागांव जिले से 1लाख15हजार952,सुकमा जिले में34हजार128, दंतेवाड़ा30हजार648, बीजापुर जिले में 26हजार458 व नारायणपुर जिले में 9हजार343 लाभान्वित हो रहें हैं जिससे उपभोक्ताओं को करोड़ों रुपए की बचत हुई।