जगतू माहरा के नाम नामकरण और सामाजिक भवन निर्माण के मुख्यमंत्री का आभारअनुसुचित जाति में जोड़ने फिर लगायेंगे गुहार

0
136


जगदलपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कल जगदलपुर आगमन हो रहा है और इससे पूर्व बस्तर की माहरा समाज उनका अभिनंदन करेगी वहीं फिर एक बार अनुसुचित जाति में शामिल करने गुहार लगायेगा।
माहरा समाज के बस्तर जिले के पदाधिकारियों के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के माहरा समाजों के प्रति सकारात्मक सोच रखते हैं जिसके कारण ही बस्तर की सबसे पुरानी समाज माहरा समाज के पितृपुरुष जगतू माहरा के नाम पर ऐतिहासिक महत्व के स्कूल का नामकरण किया गया वहीं माहरा समाज के लिए कंगोली में जमीन आवंटित किया गया इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का समाज अभिनंदन करेगी वहीं पु:न माहरा समाज को अनुसूचित जाति वर्ग में शामिल कराने के लिए गुहार लगाई जाएगी।