अस्पताल पहुंचे डिप्टी सीएम शर्मा और मंत्री कश्यप

0
10

जगदलपुर उप मुख्यमंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री विजय शर्मा और वनमंत्री शकेदार कश्यप ने रविवार को करंदोला (भानपुरी) स्थित स्वास्थ्य केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। अस्पताल में भर्ती मरीज़ों से स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में चर्चा भी की। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बसाक से अस्पताल की अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में संज्ञान भी लिये। इस दौरान नगर निगम महापौर संजय पांडेय, बस्तर जनपद के अध्यक्ष, नगर निगम के पार्षदों सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।