अभाविप ने बस्तर विश्वविद्यालय के कुलपति को सौपा ज्ञापन

0
83

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बस्तर ने बस्तर विश्वविद्यालय के कुलपति से मिलकर स्नातक /स्नातकोत्तर की परीक्षा परिणाम में हो रही देरी को लेकर ज्ञापन सौंपा एवं शीघ्र परीक्षा परिणाम घोषित करने की मांग की |

अभाविप बस्तर जिला संयोजक वरूण साहनी ने बताया कि बस्तर विश्वविद्यालय से सम्बंधित महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी हैं किन्तु स्नातक के परीक्षा परिणाम अभी तक घोषित नहीं हुये हैं| ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ के अंतर्गत आने वाले सभी महाविद्यालय एवं केंद्रीय विश्वविद्यालय में भी प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी हैं बस्तर के प्रतिभावान छात्र जो अपने आगे की पढाई ऐसे संस्थानों में करना चाहते हैं परिणाम में देरी की वजह से उनकी शिक्षा प्रभावित ना हो | ज्ञापन देने के दौरान नगर मंत्री यश ध्रुव, तीरथ कश्यप, संजय मुखर्जी, शिवयानी जैन, शिवानी एवं अन्य उपस्थित थे |