भाजपा प्रत्याशी पर लगाए गए आरोप के बचाव में आए भाजपा नेता

0
297

रायपुर। भानुप्रतापपुर उपचुनाव में कांग्रेस द्वारा भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम पर एफ आई आर गलत शपथ पत्र देने का आरोप लगाए जाने के बाद उनके बचाव में भाजपा के कई नेता सामने आगये जिनमें नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अपनी हार देख सर्व आदिवासी समाज के चरित्र हनन का कार्य किया है आदिवासियों को आरक्षण कम कर पहले ही अपमानित किया दूसरी ओर आदिवासी प्रत्याशी के चरित्र की हत्या करने का प्रयास कर रही है भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप द्वारा यह भी कहा गया की अगर कोई एफ आई आर है तो पिछले तीन वर्षो में कोई भी नोटिस या समंंस क्यू नही दिया गया भाजपा नेताओं ने यह भी आरोप लगाया कि इतने गंभीर आरोप में गिरफ्तारी भी क्यू नही की गई कांग्रेस शपथ पत्र में गलत जानकारी देने का आरोप लगा रही है किंतु 18 नवंबर को स्कूटनी के समय उनके की ओर से कोई भी दावा आपत्ति क्यों नही की गई भाजपा नेता संजय श्रीवास्तव केदार गुप्ता विकास मरकाम देवलाल ठाकुर की मौजूदगी में कांग्रेस पर था भी आरोप लगाया गया की हार ले डर से भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम के चरित्र ही नही बल्कि पूरे आदिवासी समाज के चरित्र के हत्या करने का प्रयास है