नगर के पंडरदल्ली क्षेत्र में रहने वाले दीपक चंद्रिकापुरे कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम में एक गाना गा कर वीडियो डाला, गाना यू पी एस सी एस्पिरेंट्स नाम की एक वेब सीरीज का हिस्सा था जिसके ओरिजिनल गायक निलोतपल बोरा थे। गाने को देश भर की जनता ने बोहोत सराहा और पसंद किया। इसी को देखते हुए दीपक ने यह गाना अपने लय में गाया लोगो ने दीपक के गाने की भी सराहना की एवं पसंद किया और कमाल की बात तो यह है की गाने के ओरिजनल गायक निलोत्पल बोरा ने दीपक के वीडियो को पसंद किया एवं उनसे बात कर कर यह कहा की भविष्य में वह दीपक के साथ काम करने के लिए इच्छुक है और उनके उज्वल भविष्य की कामना की। गाने का नाम है धागा। दीपक ने राज्य में बोहोत से कार्यक्रम में भाग लिया है एवं कईयों में विजेता भी रह चुके है धार्मिक अवसरों में दीपक ने अपने बैंड ग्रुप के साथ मिल कर कई बड़े कार्यक्रम किए है।
दीपक फिलहाल खैरागढ़ विश्वविद्यालय में अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे है ।वह चुनाव के संबंधित लोगो को जागरूक करने के लिए यूट्यूब पर गाना भी बना चुके है, जिसको चुनाव के लोगो को जागरूक करने हेतु प्रचार प्रसार में इस्तेमाल किया और उन्होंने ने पिछले साल कोरोना महामारी से लड़ रहे लोगो की हिम्मत बढ़ने के लिए जिद है ये देश की नाम से गाना बनाया था। ऐसे बोहोत से गाने बना कर दीपक हमारे नगर के नाम को रोशन कर रहे है, हम उम्मीद करते है को दीपक जल्द बॉलीवुड में गाना गा कर नगर के नाम को और ऊंचाई पर ले जायेंगे।