कोरोना के दुसरे चरण में संक्रमितों के साथ साथ मौतों की संख्या में भी लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है | बालोद जिले में कुछ दिनों से कोरोना टेस्टिंग कीट ही नहीं मिल पा रहे है तो वास्तविक संक्रमितों के बारे में सही जानकारी नहीं मिल पा रही है | टेस्टिंग कीट कि अनुपलब्धता से कोरोना संक्रमण का खतरा और भी ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है और साथ इससे मरीज भी खासे परेशान हो रहे है | अभी हाल ही में 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है |
डौंडी ब्लॉक एवं दल्ली राजहरा में आज मिले कोरोना संक्रमितों की जानकारी इस प्रकार है –
|| विशेष अनुरोध – सिटी मीडिया नगर के समस्त नागरिकों एवं पाठकों से अनुरोध है कि सोशल डिस्टेसिंग एवं मास्क का सदैव उपयोग करें और फिर से कोविड को महामारी का रूप न लेने दे ||