खतरनाक विस्फोटक सहित बड़ी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद

0
32
  • प्रेग्नेंसी किट, मलेरिया किट और तीर बम भी बरामद

कोंडागांव सुरक्षा बलों ने कोंडागांव जिले के ग्राम जबकसा पहाड़ी से रविवार को विस्फोटक सहित बड़ी मात्रा में नक्सली सामग्री, दैनिक उपयोग की सामग्रियां बरामद की। इस कार्रवाई में जिला बल, डीआरजी, बस्तर फाइटर्स व बीडीएस की संयुक्त टीम शामिल रही।

टीम रविवार को ग्राम उसेली, जबकसा, अडेंगा, डुवाल व उसके आसपास क्षेत्र की ओर रवाना हुई थी। नक्सलियों को पुलिस की आने की सूचना मिल गई और नक्सली आनन-फानन में सामान छोड़कर भाग निकले। सर्चिंग के दौरान पहाड़ी से प्लायर, आईईडी युक्त प्रेशर कुकर, डेटोनेटर 3 नग, अमोनियम नाइट्रेट (पैरोटेकनिक) 7 किलो, 16 मल्टीमीटर 2 नग, 17 एमसील 1 नग, मेल फिमेल इलेक्ट्रानिक प्लग 52 नग, वेल्को पट्टी 1 बंडल, आईईडी स्वीच 2 नग, लाल कपड़ा 3 नग, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर 3 नग, पेट बॉटल 2 नग,

आईईडी फ्लेश स्वीच 2 नग, डिस्टेम्पर 1 पैकेट, तीर बम 5 नग, चश्मा 2 नग, इलेक्ट्रिक वायर बंडल 10 नग, सेल बड़ा 118 नग, पॉलिथिन 3 नग, रिमोट बैटरी 25 नग, सेफ्टी फयूज 2 मीटर, रिमोट बटन बैटरी 20 नग, प्रेगनेंसी किट 1 नग, टाईगर बम 22 पैकेट, मलेरिया किट 1 नग, टिफिन सेट 5 नग, सेलो टेप 21 नग सहित अन्य दैनिक उपयोगी सामग्रियां बरामद हुई।विभागीय उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर एसपी

वाय अक्षय कुमार, एएसपी रूपेश कुमार डांडे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में फरसगांव एसडीओपी अनिल विश्वकर्मा के नेतृत्व में ईरागांव थाने से जिला पुलिस बल, डीआरजी, बस्तर फाइटर्स व बीडीएस की संयुक्त टीम ग्राम उसेली, जबकसा, अडेंगा, डुवाल व उसके आसपास क्षेत्र की ओर रवाना हुई थी। इसी दौरान यह कामयाबी मिली।