बनियागांव उचित मूल्य दुकान में 35 क्विंटल राशन की हेराफेरी

0
134
  • ग्रामीणों के हिस्से के राशन की जमकर चल रही है अफरा तफरी
  • सेल्समैन के दुर्व्यवहार से भी परेशान हैं ग्रामीण उपभोक्ता

बकावंड विकासखंड बकावंड की ग्राम पंचायत बनियागांव में संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान में राशन की जमकर हेराफेरी की जा रही है। बीते तीन साल से उपभोक्ताओं को राशन नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि दुकान के सेल्समैन द्वारा अब तक 35 क्विंटल राशन की अफरा तफरी की जा चुकी है। ग्रामीणों का कहना है कि सेल्समैन उपभोक्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार भी करता है। मामले की शिकायत फूड इंस्पेक्टर और अन्य अधिकारियों से भी की जा चुकी है,

लेकिन आज तक सेल्समैन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गईहै, जिसके चलते उसके हौसले बढ़ते ही जा रहे हैं। बताया गया है कि सेल्समैन द्वारा 2020 से आज तक उपभोक्ताओं के हिस्से के लगभग 35 क्विंटल राशन की हेराफेरी की जा चुकी है। ग्रामीणों का कहना है कि वे जब भी राशन लेने जाते हैं, विक्रेता द्वारा उनके साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है। महिला उपभोक्ताओं के साथ भी विक्रेता बदसलूकी पर आमादा हो जाता है। परेशान होकर ग्रामीण सेल्समैन के खिलाफ कई बार शिकायत कर चुके हैं। फूड इंस्पेक्टर प्रेरणा पोटाई को भी मामले से अवगत कराया जा चुका है। फूड इंस्पेक्टर ने भी जांच करने की बात कहकर मामले को टाल दिया।