- आमचो सुग्घर जगदलपुर अभियान के तहत 15 अप्रैल को शाम 6 बजे निकाली जाएगी मशाल रैली
जगदलपुर स्वच्छता के लिए नागरिकों को जागरूक बनाने नगर निगम जगदलपुर द्वारा आयुक्त दिनेश नाग के मार्गदर्शन में नए – नए प्रयोग किए जा रहे हैं। इसी क्रम में 15 अप्रैल की शाम 6 बजे इको फ्रैंडली मशाल रैली निकाल कर जन जागरण किया जाएगा।नगर पालिक निगम में दिनेश कुमार नाग जबसे आयुक्त के पद पर यहां पदस्थ हुए हैं, तबसे नगर निगम का अमला शहर में स्वच्छता बनाए रखने के लिए अपेक्षाकृत ज्यादा मुस्तैद नजर आ रहा है। नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए मेयर सफीरा साहू, नगर निगम सभापति कविता साहू और आयुक्त दिनेश नाग के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में आमचो सुग्घर जगदलपुर अभियान के तहत तरह तरह के प्रयोग किए जा रहे हैं। इसे लेकर नागरिकों से अच्छी प्रतिक्रियाएं भी समने आ रही हैं। लोग अपने घरों और आसपास के भाग को साफ सुथरा बनाए रखने के जतन में जुटे नजर आने लगे हैं। इसी कड़ी में 15 अप्रैल को शाम 6 बजे इको फ्रेंडली मशाल रैली निकाली जाएगी।एवं सुखा हुआ गीला कचरा पृथक पृथक रख कचरा संग्रहण वाहन में डालने की अपील के साथ स्वच्छ जगदलपुर का संदेश लेकर हाथ से हाथ मिला कर यह रैली शहर में निकाला जाएगा ,जिसकी आवश्यक तैयारी को लेकर आज शहर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी टाउन हॉल में महापौर श्रीमती सफीरा साहू की अध्यक्षता में आवश्यक बैठक रखा गया । आज के बैठक में आगामी 15 अप्रैल को आयोजित स्वच्छता मशाल रैली के सफल आयोजन के लिए रूपरेखा तैयार किया गया । इस बैठक में निगम के स्वच्छता सभापति विक्रम सिंह डांगी, पार्षद सुनीता सिंह, बलराम यादव, सुखराम नाग, ललिता राव, कमलेश पाठक, नेहा ध्रुव, श्वेता बघेल, आयुक्त दिनेश कुमार नाग, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर, युवोदय के वालंटियर और विभिन्न कालेजों व स्कूलों के प्राचार्य, व्याख्याता, प्रधान पाठक, पीटीआई, शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
मोबाइल फोन टॉर्च की रौशनी से जगमगा उठेगा शहर
स्वच्छता मशाल रैली को लेकर आयोजित बैठक में रूपरेखा तैयार करते हुए महापौर सफीरा साहू ने कहा कि स्वच्छ जगदलपुर सुग्घर जगदलपुर अभियान के तहत स्वच्छता मशाल रैली पूरी तरह इको फ्रेंडली होगी। मशाल रैली में नगर निगम प्रशासन के सभी अधिकारी, कर्मचारी, पार्षद, मेयर इन कौन्सिल के विभाग प्रमुखों के साथ ही शहर के नागरिक, विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। मेयर श्रीमती साहू ने बताया कि इस रैली को ईको फ्रैंडली इसलिए कहा जा रहा है कि मशालें आग और केरोसिन से जलने वाली नहीं होंगी, बल्कि रैली में शामिल सभी लोग अपने मोबाइल फोन के टॉर्च को जलाए रखकर जोड़कर स्वच्छता के प्रति लोगों को और भी ज्यादा जागरूकता बनाने का प्रयास करेंगे। दंतेश्वरी माता मंदिर परिसर से आरंभ होने वाली इस मशाल रैली में अधिक से अधिक शहरवासियों व व्यापारियों को भी जोड़ने पर जोर देते हुए महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने निगम अधिकारियों से कहा कि 15 अप्रैल को संध्या 6 बजे सभी को दंतेश्वरी मंदिर के सामने उपस्थित होने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने आग्रह किया कि कॉलेज व स्कूलों के प्राचार्य भी इस इको फ्रेंडली स्वच्छता मशाल रैली में अपने कॉलेज व स्कूलों के ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को शामिल कराएं। आयुक्त दिनेश कुमार नाग ने स्वच्छता मशाल रैली के संबंध में जानकारी दी औररूपरेखा के बारे में बताया। नाग ने बताया कि यह रैली मां दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण से आरंभ होकर पूरे नगर का भ्रमण करेगी। आयुक्त नाग ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा है कि डोर टू डोर कचरा संग्रहण करने वाले वाहन में अपने घरों के गीले व सूखे पृथक पृथक कर डालें और जगदलपुर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के संकल्प के साथ लेते रैली में सहभागिता दें। आयुक्त दिनेश कुमार नाग ने नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने तथा नागरिकों को जागरूक करने के लिए निगम प्रशासन द्वारा किए जा रहे उपायों और प्रयासों की जानकारी भी दी।स्वच्छता मशाल रैली संबंध में स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर, प्राचार्यों व शिक्षकों ने भी अपनी बात रखते हुये,शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के संबंध में महत्वपूर्ण सलाह व सुझाव दिए। बैठक में स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर रामनरेश पांडे, अजय पाल सिंह, डीके पराशर, राजीव निगम, अनिल शुक्ला एवं कोटेश्वर राव, धर्मेंद्र महापात्र, कलविंदर सिंह, रोशन झा, बीआरसी गरुड़ मिश्रा, प्राचार्य रामकुमार, सुलता महाराणा, धीरज कश्यप, मनीष मूलचंदानी, रतन व्यास, स्वच्छता विभाग के हेमंत श्रीवास, अजय बनिक, संदीप विवेकर व काफी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं और कर्मचारी उपस्थित थे।