बकावण्ड 29 अफैर कोरोना काल महामारी के चलते विवाह मे 20 लोगो को शामिल होने की अनुमति दी गई है बावजूद इसके भी तय संख्या से अधिक लोगो को बुलाकर खुलेआम नियमो का उल्लंघ न करने पर करपावड पुलिस के द्वारा जा कर ग्राम गारेंगा तुरपुरा के किसोर ठाकुर को कोरोना लॉकडाउन के तहत निर्धारित व्यक्तियो से अधिक लोग होने पर थाना प्रभारी करपावड द्वारा 5000 रूपए जुर्माना किया गया कोविड 19 के नियम का उल्लंघन करने पर करपावड पुलिस किसोर ठाकुर द्वारा लॉकडाउन के नियम का खुला उल्लंघन किया जा रहा था जिसकी सूचना पर तत्काल करपावड पुलिस मौके पर पहुंची जिस वत सूचना किसोर ठाकुर के निवास पर विवाह का कार्यक्रम
चल रहा था जिसमें कई लोग मौजूद से जबकि प्रशासन द्वारा शादी में 20 की अनुमति पर कई मौजूद थे उसी की भजसे जुर्माना ने तुरंत5000 रुपए का जुर्माना लगाया है बढ़ते संकमण की रोकथाम के लिए शासन प्रशासन अपनी स्तर पर हर संभव प्रयास कर रही है लापरवाही लगातार सामने आ रही है ऐसे मे नियमो का उल्लंघ करने वाले पर पुलिस ने कार्रवाई की दरसअल गारेगा के कोरोना महामारी के चलते विवाह के आयोजन मे 20 लोगो को शामिल होने की अनुमति दी गई है बावजूद इसके भी किसोर ठाकुर के द्वारा आदेश में तय संख्या से अधिक लोग को बुलाकर खुलेआम नियमो का उल्लंघ किया जा राह था जिस पर करपावड पुलिस ने तुरंत 5 000 रूपए की चालानी कार्रवाई की |