कोरोना संकट में आपके सांसद आपके साथ…कोविड अस्पताल धरमपुरा पहुंचकर जाना मरीजों का हाल… दिए निर्देश

0
578

जगदलपुर… वैश्विक महामारी कोविड-19 के इस दौर में बस्तर सांसद बस्तर क्षेत्र की सेवा में लगातार सक्रिय हैं किसी भी प्रकार की मांग अथवा शिकायत पर सांसद महोदय और उनकी टीम लगातार लोगों को राहत पहुंचाने का कार्य कर रही है जिससे इस भीषण महामारी के दौर में क्षेत्र के लोगों का मनोबल लगातार बढ़ रहा है… सांसद महोदय के अलावा उनकी टीम के सदस्य अनुराग महतो, सौरभ तिवारी, सुशील मौर्य और मनोज यादव जैसे ऊर्जावान युवा लगातार सक्रिय हैं और बस्तर जिले के अलावा संभाग के अलग-अलग जिलों में कोविड-19 महामारी से जूझ रहे लोगों और उनके परिजनों को तत्काल सेवा उपलब्ध कराने का कार्य कर रहे हैं विगत दिनों कोविड-19 अस्पताल धरमपुरा की व्यवस्थाएं सुदृढ़ करने की मांग मरीजों ने सांसद से की थी जिसके बाद सांसद और उनकी टीम के लगातार प्रयासों से लगातार अस्पताल की व्यवस्थाएं सुधर रही है और अस्पताल में भर्ती मरीजों का मनोबल भी लगातार बढ़ रहा है |

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg

कोरोना काल में भी आपका साँसद आपके साथ के संकल्प के साथ

कोरोना के विषम परिस्थितियों में भी बस्तर साँसद दीपक बैज लगातार लोगो से सम्पर्क बनाये हुए हैं। चाहे वो फोन व सोशल मीडिया के माध्यम से हो या कोविड सेन्टरों का दौरा आज उसी तारतम्य में वे धरमपुरा स्थित कोविड सेंटर पहुचे और वहां की एंट्री रजिस्टर से मरीज़ो के मोबाइल नंबर निकाल कर एक एक मरीज़ो से फ़ोन के माध्यम से बात किया और अंदर की व्यवस्थाओं के बारे में जाना। और अव्यवस्थाओं को तुरंत दूर करने के निर्देश दिए।

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg

साथ ही सबसे अधिक परेशानी पीने के गर्म पानी की आई जिसे सुन तत्काल साँसद दीपक बैज ने 3 आर.ओ. की स्वीकृति दी…
इस दौरान प्रशासनिक अमला एस डी एम जे आर मरकाम, आर आई सतीश मिश्रा एवँ अन्य मौजूद रहे |