दल्लीराजहरा:- हनुमान जन्मोत्सव पर कल बालोद जिला के विभिन्न स्थानों पर विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल,मातृशक्ति संगठन के द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाला गया जिले के गुरुर,अरजुंदा,देवरी, पिनकापार,रेंगाडबरी, गुण्डरदेही,जेवरतला रोड,खामभाठ,मनकी में बजरंग दल ने शोभायात्रा निकाला, बजरंग दल संगठन के सदस्यों ने सुबह से मंदिरों में पूजा अर्चना किया वा महाप्रसाद का वितरण किया। जिले के दल्लीराजहरा शहर में कल के आयोजन में पहली बार हजारों की संख्या में सनातन धर्म से जुड़े लोगो ने गुप्ता चौक हनुमान मंदिर के सामने मुख्य मार्ग में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया जो ऐतिहासिक रहा जिसमे शहर के हजारों लोगो ने एक साथ चालीसा पाठ किया,शोभायात्रा देर शाम शहर मे निकला जिसमे आदिवासी नृत्य, कर्मा नृत्य,के साथ साथ डीजे की धुन में पूरा शहर मानो हनुमान जी के जन्मोत्सव पर भक्ति गीतों पर झूम रहा था

महिलाओ की टोली हो या दुर्गावाहिनी की बेटियां बजरंग दल के युवा सभी संगीत के साथ उत्साह में नाच रहे थे। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल मातृशक्ति संगठन द्वारा आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी सनातन धर्म सेवको,व्यापारी साथियों, मंदिर समिति, सर्व समरसता समिति,सभी सहयोगकर्ताओ सहित शहर के समस्त हिंदू समाज के प्रति आभार व्यक्त किया गया। इस आयोजन में प्रमुख रूप से विहिप जिला अध्यक्ष बलराम गुप्ता,जिला मातृशक्ति संयोजिका सत्या साहू,नंदा पसीने,जानकी यादव, संगीता रजक, शहर अध्यक्ष शंकर साहू, बजरंग दल जिला संयोजक शशांक तिवारी जिला उपाध्यक्ष, निलेश श्रीवास्तव, गोलू जायसवाल, गणेश निषाद, विजय कुशवाहा, नितिन सहारे सहित सभी संगठन साथी शामिल रहे।



घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें
https://36bestonlinesale.com/home
