किरंदुल (प्रातः इंडिया) 5 सितम्बर शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर किरंदुल परियोजना में प्रबंधन द्वारा बीआईओपी सीनि.सेके.स्कूल के सभागार में देश के पूर्व राष्ट्रपति डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्म दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एम. सुब्रमण्यम, महाप्रबंधक (विद्युत) ने सर्वप्रथम डा.राधाकृष्णन जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया। मुख्य अतिथि ने उपस्थित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को संबोधित किया।
इस अवसर पर सर्वश्री भानसिंह (प्रोजेक्ट मेनेजर एसपी-।।।), एस.गुहा -उप महाप्रबंधक (वित्त), ब्रायन एंटोनी- उप महाप्रबंधक (सामग्री), जी.वेल बसंथन, सहा.महाप्रबंधक (कार्मिक), एम. सिद्दीबाबू, वरि.प्रबंधक (कार्मिक), श्रीमती अलका सिंह, प्रबंधक (कार्मिक), शिव प्रसाद गुप्ता, प्रबंधक (कार्मिक), राहुल साठवने, प्रबंधक (कार्मिक), सभी विद्यालयों बीआईओपी सीनि. सेके.स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय, डीएवी स्कूल, प्रकाश विद्यालय, विद्या मंदिर स्कूल,भारतमाता स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने सभी शिक्षक-शिक्षिकओं को उपहार व मिष्ठान वितरित किए। कार्यक्रम का संचालन श्री एच. एन.तिवारी, प्रबंधक (कार्मिक) ने किया जबकि श्रीमती अलका सिंह, प्रबंधक (कार्मिक) ने धन्यवाद ज्ञापित किया।