दल्लीराजहरा महामाया क्षेत्र में भिलाई स्टील प्लांट की वर्षो से संचालित लौह अयस्क खदान हैं, जहाँ से लौह अयस्क खनन कर ट्रकों द्वारा सड़क मार्ग से परिवहन कर दल्ली राजहरा लाया जाता रहा है। बीएसपी प्रबंधन के कुछ अधिकारियों द्वारा ठेकेदार के साथ मिलीभगत कर ट्रकों मैं क्षमता से अधिक लौह अयस्क का परिवहन कर लाखों रुपए की रॉयल्टी चोरी सहित ओवरलोड परिवहन करवाने का मामला प्रकाश में आया है। कल सुबह नायब तहसीलदार बी.रूद्रपति के द्वारा गोटूलमुंडा चौंक में बीएसपी की महामाया और दुलकी माइंस से कच्चे माल को सड़क मार्ग से दल्ली राजहरा में स्थित बीएसपी के क्रेशर में ले जाने वाली वाहनों को रोककर जब कांटा पर्चियों का जांच किया गया और ग्राम खैरवाही में स्थित डामर प्लांट के निजी धर्मकांटा में गाड़ियों का वजन करवाया गया तो महामाया माइंस की गाड़ियों में एक से डेढ़ टन लौह अयस्क क्षमता से अधिक पाया गया।
इस पर वहां के परिवहन से जुड़े स्थानीय नेताओं के द्वारा विवाद करने का प्रयास किया गया इस पर गाड़ियों के तौल का कार्य फिर से कराया गया, नायब तहसीलदार बी, रूद्पति के द्वारा बताया गया, सात वाहनों को रोककर वजन किया गया था। जिसमें से 5 वाहनों पर क्षमता से अधिक वजन मिलने की वजह से जांच की प्रक्रिया की जा रही है। वर्षों से संचालित इस माइंस से परिवहन का कार्य किया जाता है जिसकी शिकायत संतोष देवांगन नगर पालिका उपाध्यक्ष द्वारा कई बार की जा चुकी है। ओवरलोड गाड़ियों की वजह से लगातार सड़क दुर्घटनाएं एवं सड़क में जगह-जगह गड्ढे हो रहे हैं जिसकी वजह से महामाया और डौंडी की ओर जाने वाले नागरिकों को अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। सभी गाड़ी को डौंडी के फुटबाल ग्राउंड में खड़ा किया गया है। जिसका फुटबाल क्लब डौंडी के सदस्यों ने विरोध किया गया सदस्यों का कहना है कि ग्राउंड में छोटे बच्चे फुटबॉल खेलते है। जहा एक साथ सात वाहनों को खड़ा कर दिया गया है जिससे ग्राउंड में गड्ढा हो गया इसका जिम्मेदारी कौन होगा। इस संबंध में जब एसडीएम से जानकारी ली गई तो उनके द्वारा बताया गया की अभी जांच चल रहा है कार्यवाही पूर्ण होने पर जानकारी दी जाएगी।