प्रकाश विद्यालय किरंदुल में मनाया गया शाला का 54 वां वार्षिकोत्सव

0
111

“उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बच्चों का किया गया सम्मान”

कोविड-प्रोटोकॉल के तहत हुआ आयोजन

किरंदुल – लौह नगरी किरंदुल के सबसे पुराने शिक्षण संस्था प्रकाश विद्यालय स्कूल ने अपना 54 वा वार्षिक उत्सव कोविड-19 प्रोटोकॉल नियमों के तहत बड़े ही छोटे पैमाने और सादगी से संपन्न किया। विदित हो कि प्रकाश विद्यालय किरंदुल द्वारा प्रतिवर्ष शाला का वार्षिक उत्सव बड़े ही धूमधाम से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के साथ किया जाता था। परंतु इस वर्ष कोविड-19 के कारण स्कूल द्वारा कोई बड़ा आयोजन ना करते हुए वार्षिक उत्सव, सम्मान समारोह के रूप में मनाया गया। जिसमें सभी कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र- छात्राओं को सम्मान करते हुए प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एनएमडीसी परियोजना किरंदुल के मुख्य महाप्रबंधक विनय कुमार (उत्पादन) उपस्थित थे। सम्मानीय अतिथि के रूप में राजेंद्र मृणाल राय उपस्थित थी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मनीष एंटोनी (शिक्षा सचिव कैथोलिक डायोसिस आफ जगदलपुर) द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में एन एम डी सी परियोजना उप महाप्रबंधक डी के माधव (कार्मिक) , फादर साजन, आर्सेलरमित्तल कंपनी के प्रबंधक विशेष रूप से उपस्थित थे। आर्सेलरमित्तल निप्पों स्टील इंडिया द्वारा प्रत्येक कक्षा में प्रथम आने वाले विद्यार्थी को ज्ञान ज्योति अवार्ड से नवाजा गया। इस कार्यक्रम में शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ साथ स्कूल के सभी कर्मचारी, पुरस्कार पाने वाले छात्र छात्राओं के परिजन भी उपस्थित थे। मुख्य अतिथियों का स्वागत स्कूल नायक प्रणव एस नायर द्वारा किया गया। अंत में विद्यालय के फादर फिलिप्स अब्राहम ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ सभी अतिथियों का धन्यवाद किया।