- नगरनार इस्पात संयंत्र में निर्माण सामग्री की चोरी का मामला
जगदलपुर एनएमडीसी के नगरनार स्टील प्लांट से लोहा चोरी मामले में संलिप्त प्लांट के दो सुरक्षा गार्ड भी जेल भेज दिए गए हैं। वहीं चोरी का लोहा परिवहन में उपयोग में लाए गए हाईवा वाहन सीजी 17 केएस 3976 को जप्त कर वाहन चालक को भी गिरफ्तार कर नगरनार पुलिस पूछताछ कर रही है। चालक को कल न्यायालय में पेश किया जाएगा। नगरनार स्टील प्लांट से लाखों के लोहा चोरी मामले में कबाड़ी दुकान के मालिक देशशरण एवं गोपी को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। प्लांट के अंदर से सिक्योरिटी गार्ड के संरक्षण में ठेकेदार लोहा चोरी करता था। चोरी के दौरान ड्यूटी पर तैनात झारखंड के सासाराम निवासी संजीत कुमार एवं बिहार गिरोडिह निवासी जमीरूद्दीन अंसारी को चोरी के इस मामले में संलिप्त होने के आरोप में आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। चोरी की सामग्री परिवहन करने के लिए उपयोग में लाए गए वाहन को बड़ाजी से जब्त किया गया है। वाहन चालक को भी गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है। प्लांट के फरार ठेकेदार उमाशंकर पोद्दार की तलाश जारी है। नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार एवं नगरनार थाना प्रभारी जेपी गुप्ता की सक्रियता से प्लांट में चल रही चोरी का पर्दाफाश होने से कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
ट्रेस किया जा रहा है ठेकेदार का लोकेशन
नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि प्लांट के अंदर से हुई चोरी के मामले में पुलिस कई बिंदुओं पर बारी की से जांच कर रही है। फरार ठेकेदार का लोकेशन ट्रेस करने का प्रयास जारी है। लोकेशन ट्रेस होते ही टीम गठित कर उसे पकड़ने के लिए टीम को रवाना किया जाएगा।