देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ घोटिया बाजार स्थल में किया धरना प्रदर्शन

0
47

भानपुरी । भानपुरी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने घोटिया के बाजार स्थल पर केंद्र के मोदी सरकार के गलत नीतिया बेरोजगारी जी एस टी महंगाई के विरुद्ध कांग्रेसियों ने हाथों में तख्ती लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।
इस दौरान जनपद सदस्य निलय कश्यप ने केंद्र के मोदी सरकार को जमकर कोसते हुए कहा कि चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी ने प्रतिवर्ष दो करोड़ नौकरी देने का वादा किया साथ ही जनता को अच्छे दिन दिखाने का भी वादा किया ना तो अच्छे दिन आए ना ही नौकरी मिली ।मिला तो केवल झूटा आश्वासन

ब्लॉक उपाध्यक्ष धनुर्जय नेताम ने कहा कि अच्छे दिन के झूठे वादे के साथ 2014 में सत्ता में आई मोदी सरकार और महंगाई पर उनके साथ सुर मिलाने वाले अन्ना हजारे, बाबा रामदेव, स्मृति ईरानी जैसे लोग देश के असली मुजरिम हैं। इन्हें देश में बढ़ती महंगाई की चिंता नही है चिंता है तो केवल अपने मित्रों का ।

धरना प्रदर्शन में अन्य काग्रेस कार्यकता श्याम कुमारी ध्रुव मोसू बघेल सत्यकांत कश्यप सालिक बघेल अनिल बघेल अभिषेक बाजपाई,ने संबोधित करते हुए कहा कि देश में उत्पन्न आर्थिक विषमता, कमरतोड़ महंगाई, भीषण बेरोजगारी सबका जिम्मेदार केवल और केवल मोदी सरकार है ।
इस दौरान जनपद सदस्य निलय कश्यप ,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष धनुर्जय नेताम,विधायक प्रतिनिधि सालिक बघेल, सरपंच संघ अध्यक्ष श्याम कुमारी ध्रुव, महिला कांग्रेस अध्यक्ष चंपा ठाकुर, वरुण सेठिया ,सुखराम पोयाम ,मौसु बघेल, सत्यकांत कश्यप,अनिल बघेल,अभिषेक बाजपाई,महेंद्र पांडे पूरन, डमरु मौर्य, लक्ष्मण कश्यप, धन सिंह, लखेश्वर ठाकुर, रघुनाथ नाग,बनमाली चौहान,डमरू कश्यप, लक्ष्मण दीवान कृष्णा ,ढोई बघेल, जीवन सेठिया ,अमीर भारती, दुकारू बघेल एव अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।