Breaking थाना अर्जुदा के ग्राम मटेवा खार में संगठित जुआ के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही। मौके से 8 आरोपियों से कुल 19110 रूपये तथा 7 मोबाईल जप्त

0
418

थाना अर्जुदा के ग्राम मटेवा खार में संगठित जुआ के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही। * मौके से 8 आरोपियों से कुल 19110 रूपये तथा 7 मोबाईल जप्त। * जुआ फड़ के कुछ दूर ही जुआड़ियों द्वारा उपयोग में लाया गया तथा छोड़कर भागे 4 कार तथा 12 मोटर सायकल

जप्त। * थाना अर्जुदा में अपराध क्रमांक 126/2020 धारा 13 जुआ एक्ट, 188,269,270 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध । * छोड़कर भागे वाहन स्वामियों/उपयोगकर्ताओं के विरूद्ध उक्त धारा सदर के तहत कार्यवाही शेष।

अर्जुन्दा – दिनांक 24.07.2020 को थाना अर्जुदा के ग्राम मटेवा खार मे संगठित जुआ की प्राप्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जितेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री डी.आर. पोर्ते के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक बालोद श्री दिनेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में थाना अर्जुदा व गुण्डरदेही के संयुक्त टीम कार्यवाही हेतु प्राप्त सूचना के मुताबिक मौके पर पहुंचे कि ग्राम मटेवा खार में कुछ लोग 52 पत्ती तास के पत्तों पर रूपये पैसे का दांव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे है कि रेड कार्यवाही हेत विशेष टीम ग्राम मटेवा खार थाना अर्जुदा क्षेत्र मौके पर जाकर घेराबंदी कर जुआडियानों को पकड़ा गया। जिसके कब्जे से पृथक-पृथक कुल नगदी रकम 19110 रूपये एवं घटनास्थल के

आसपास रखे मोटर सायकल (1) होण्डा एक्टिवा क्रमांक सीजी-08 सी-1637, (2) बजाज डिस्कवर सीजी-07 एई-1093, (3) बजाज डिस्कवर सीजी-08 आर-5236, (4) जुपिटर सीजी-08 एएफ-6218, (5) हीरो आई स्मार्ट सीजी-04 एलडी-3704, (6) एक्सेस सीजी-08 एनए-8588, (7) हीरो होण्डा पैसन सीजी-07 एएन-0350, (8) ग्लैमर एमएच-34 एटी-4096, (७) हीरो सीडी डिलक्स सीजी-07 बीएन-2437, (10) पल्सर 150 सोल्ड, (11) होण्डा एक्टिवा सीजी-07 बीई-8079 (12) मोटर सायकल पल्सर एनएस-160 बिना नंबर के तथा कार (1) कार हुण्डई सीजी-08-0246, (2) मारूती सुजकी स्वीफ्ट सीजी-07 एडी-5400, (3) हुण्डई आई20 सीजी-08 एनए-1630, (4) स्वीफ्ट कार बिना नंबर उक्त सभी वाहनों को मौके से जप्त किया गया। वर्तमान परिदृश्य में जिले में कोविड-19 कोरोना वायरस फैलने के कारण धारा 144 जा.फौ. लागू है। जिसमें आरोपीगणों के द्वारा एक जगह अधिक संख्या में इकट्ठा होकर धारा 144 जा.फौ. का उल्लंघन कर अपराध घटित करना पाये जाने से थाना अर्जुदा में 13 जुआ एक्ट के साथ-साथ धारा 188,269,270 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर उक्त आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में श्री दिनेश कुमार सिन्हा उप पुलिस अधीक्षक बालोद, थाना प्रभारी गुण्डरदेही निरीक्षक श्री रोहित मालेकर, थाना प्रभारी अर्जुदा, निरीक्षक श्री अरूण नेताम, सहायक उप निरीक्षक लेखराम साहू, प्रधान आरक्षक क्रमांक 1476 विकास सिंह, आरक्षक क्रमांक 1732 योगेश सिन्हा, आरक्षक क्रमांक 108 रतन लाल डहरे, आरक्षक क्रमांक 89 सुरेन्द्र कटरे, आरक्षक क्रमांक 367 पवन ठाकुर, आरक्षक क्रमांक 120 मन्नु गोटा का महत्वपूर्ण योगदान रहा। जप्ती का विवरणः- 1. नगदी रकम 19120 रूपये व 07 नग मोबाईल,

2. 12 नग मोटर सायकल तथा 4 नग कार नाम/पता आरोपीगण1. मुकेश कुमार साहू पिता बैसाखु राम साहू, उम्र 30 वर्ष, साकिन खुरसुल थाना अर्जुदा 2. रामचन्द्र देवांगन पिता स्व. गंगा राम देवांगन, उम्र 30 वर्ष, साकिन अर्जुदा जिला बालोद। 3. गोपेश उर्फ गोपी निर्मलकर पिता स्व. नत्थुलाल निर्मलकर, उम्र 39 वर्ष, साकिन अर्जुदा जिला बालोद। 4. दशरथ लाल चंद्राकर पिता चम्पा लाल चंद्राकर, उम्र 30 वर्ष, साकिन भरेगांव थाना/चौकी सुरगी जिला राजनांदगांव। 5. धनाराम सिन्हा पिता प्यारेलाल सिन्हा, उम्र 32 वर्ष, साकिन भरेगांव थाना/चौकी सुरगी जिला राजनांदगांव। 6. योगेश कुमार चंद्राकर पिता मोहन लाल, उम्र 28 वर्ष, साकिन भरेगांव थाना/चौकी सुरगी जिला राजनांदगांव। 7. हरिश निर्मलकर पिता ईश्वर लाल निर्मलकर, उम्र 30 वर्ष, साकिन भरेगांव थाना/चौकी सुरगी जिला राजनांदगांव 8. सपन यादव पिता पोषण यादव, उम्र 26 वर्ष, साकिन वार्ड क्र. 13 थाना अर्जुदा जिला बालोद।