दल्लीराजहरा: शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में अकादमी के संयोजक डाॅ. शिवनारायण देवांगन “आस” , संयोजन एवं नेतृत्व में 20 जुलाई से 22 जुलाई तीन दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम प्रतिदिवस रात्रि को 08:00 बजे से 11:00 बजे तक ऑनलाइन हरियाली काव्य कला उत्सव कार्यक्रम का वृहत् आयोजन संपन्न हुआ । इस ऐतिहासिक भव्य आयोजित कार्यक्रम में गीत, गजल,कविता, विचार, लेख, संक्षिप्त कहानी आदि प्रस्तुत किया गया । जिसमें छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से 55 काव्य कलाकारों ने अपना प्रस्तुति दिये जो बहुत ही रोचक, सहरानीय, उत्कृष्ट एवं श्रेष्ठतम कार्यक्रम रहा।
बालोद जिला से एकमात्र आदिवासी विकास खंड डौण्डी से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खलारी के शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार श्रवण व्याख्याता ने सृजनात्मक काव्य गीत प्रस्तुति देकर ऑनलाइन में जुड़े हुए सभी प्रतिभागियों को मंत्रमुग्ध किया , जो कि बहुत ही आकर्षक एवं नयनाभिराम रहा । यह काव्य गीत सावन मास पर होने वाली नैसर्गिक सुखद घटनाओं पर आधारित था जो अनुभव करते आ रहे है जिसमें यह बताया गया कि 12 मासों में से श्रावण मास एक ऐसा मास होता है जिसमें हरे भरे हरियाली से वातावरण को आच्छादित कर एक अनोखा व अनुपम प्राकृतिक मनोरम दृश्य प्रतिलक्षित करती है जो बहुत ही मनभावन होती है । उन्होंने यह भी बताया कि आज इस भौतिक जगत में वृक्ष हमारे जीवन का एक अति महत्वपूर्ण एवं पर्यावरण का अभिन्न घटक है साथ ही वर्तमान परिवेश में इनकी महत्ता एवं उपयोगिता को समझना हम मानव समाज का परम कर्तव्य होना चाहिए कि कम से कम एक वृक्ष जरूर लगाये । वृक्षारोपण कर आने वाली पीढ़ियों के लिये संरक्षण करना हम मानव समाज के लिये अतिआवश्यक ही न ही बल्कि परम उत्तरदायित्व बनता है । इसी परिप्रेक्ष्य में इसके सुमधुर सृजनात्मक काव्य गीत पर श्रवण जी को ऑनलाइन हरियाली उत्सव सम्मान प्रशस्ति पत्र से नवाजा गया। इसके पूर्व कई कार्यक्रमों पर विज्ञान व साहित्य व अन्य क्षेत्रों में सम्मानित हो चुके है । इस खुशी में संस्था के प्राचार्य व शाला परिवार के समस्त शिक्षकगण एवं छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला बालोद इकाई ने हर्ष व्याप्त कर बधाईयाँ प्रेषित की है।
Home छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय समाचार दल्लीराजहरा ऑनलाइन हरियाली उत्सव कार्यक्रम 2020 में सम्मानित हुए श्रवण