मुख्यमंत्री के दौरे के पूर्व मंत्रियों ने शुरू किया कसरत …सिंहदेव,लखमा से तेज निकल गई भेड़िया

0
93

शिकायत पर क्लीन चिट तो जांच में पर्यवेक्षिका निलंबित

जगदलपुर। आगामी 18 भी से बस्तर संभाग के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों का दौरा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा किया जाएगा उससे पूर्व मंत्रियों का दौरा भी प्रारंभ हो गया है। इसी कड़ी में स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव, बस्तर जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा व महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने दौरा किया किंतु इस दौरे में मंत्री भेड़िया ने बाजी मार ली और अपने विभाग के एक अधिकारी को निलंबित कर दिया जबकि कई अधिकारियों कर्मचारियों की शिकायत मंत्री द्वय सिंह देव एवं लखमा के कानों में डाली गई किंतु उन्होंने अनसुना कर दिया। सत्तारूढ़ दल के पार्षदों ने नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए महापौर सफीरा साहू निगमायुक्त प्रेम प्रकाश पटेल तथा इंजीनियर दत्ता के खिलाफ शिकायतें की वहीं अन्य विभाग की भी कई शिकायतें प्रभारी मंत्री के पास आई किंतु किसी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई। मेडिकल कॉलेज एवं महारानी अस्पताल की भी दर्जनों शिकायतें जनता ने रखा किंतु मंत्री टी एस सिंहदेव ने भी इस पर ध्यान नहीं दिया जिससे इनकी दौरा सिर्फ औपचारिकता बनकर रह गई। महिला बाल विकास विभाग की मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया चित्रकूट रेस्ट हाउस में रुकने के बाद जब वह दंतेवाड़ा जाने के लिए निकली तो बड़ांजी की पर्यवेक्षिका को लापरवाही के कारण निलंबित कर दिया। दो मंत्री के दौरे से किसी भी प्रकार का असर किसी भी विभाग में पड़ा ऐसा जान नहीं पड़ता है क्योंकि किसी पर भी सख्त कार्यवाही नहीं हुई और यह सिर्फ कलेक्टर कार्यालय के बैठक तक ही सीमित हो गए जबकि इन्हें भी फील्ड में जाकर जनता से रूबरू होना था किंतु ड्राइंग रूम की राजनीति करने के कारण इन मंत्रियों के दौरे का असर सामने नहीं दिखा और संदेश भी जनता के बीच अच्छा नहीं गया।