फिर से हो रही थी पशुओं की तस्करी, अँधेरे का फायदा उठा भागे तस्कर

0
480

दिनांक 21/08/21 के रात्रि को हम0 स्टाफ सउनि0 भुजबल साहू आर0 53 को रात्रि गस्त पेट्रोलिंग हेतु थाना क्षेत्र रवाना हुआ था दौरान जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि सनौद की ओर से एक ट्रक में अवैध रूप से कृषक पशुओं को क्रूरता पूर्वक बिना चारा पानी के ट्रक में टूंस-ठूस कर भरे है जिसे महाराष्ट्र कतल खाना ले जाने के लिए भरे है कि सूचना प्राप्त होने पर तत्काल चौकी प्रभारी कंवर उप निरी0 कैलाश चंद मरई तथा स्टफ आर0 क्र085, 162, 504 संयुक्त टीम बनाकर मुखबीर के बताये सूचना का तस्दीक हेतु रवाना हए थे कि ग्राम धनेली के पास सनौद की ओर से आ रहे ट्रक क्रमांक HR 74A2280 को रोककर पुछताछ करने का प्रयास किये जिस पर

ट्रक ड्रायवर वाहन को तेजी से चलाकर ट्रक को दुर में रोककर अंधेरे का फायदा उठाते हुए ट्रक से उतरकर अपने साथी के साथ भाग गये । खडे ट्रक क्रमांक HR 74 A 2280 को चेक करने पर ट्रक के ऊपर काले रंग त्रिपाल बंधा हुआ था हटाकर देखने पर ट्रक के अंदर 34 नग लाल, काला, सफेद, पींवरा, चितकबरा रंग के बछड़ा व बैल को अवैध रूप से क्रुरता पूर्वक बिना चारा पानी के ठूस ठुस कर भरकर कतल खाना ले जाकर वध करने के लिए भरकर परिवहन कर रहे थे, अज्ञात आरोपीयो का कृत्य धारा 6,10,11 कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम सन् 2004, 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम का पाये जाने से मौके पर ही देहाती नालसी कायम कर जांच कार्यवाही में लिया गया ।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-4-1024x575.png
This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png