- शिक्षक प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे बस्तर के सांसद दीपक बैज
बीजापुर एक दिवसीय प्रवास पर बीजापुर आए बस्तर के सांसद दीपक बैज जिला प्रशासन बीजापुर एवं स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन आवासीय शिक्षक प्रशिक्षण शिविर ” सबक” में शिक्षकों से रूबरू हुए।शिक्षकों से मुखातिब होते हुए बैज ने कहा कि इस शिविर में हासिल की जा रही दक्षता का उपयोग शिक्षक – शिक्षिकाएं विद्यार्थियों की भलाई और उनके भविष्य निर्माण के लिए करें। उन्होंने कहा कि शिक्षकों से सीखे गए सबक को विद्यार्थी आजीवन याद रखता है, इसलिए शिक्षक ही सच्चे राष्ट्र निर्माता हैं। शिक्षक बंधु बारहों माह किसी न किसी रूप में सेवा देते रहते हैं। जनगणना, चुनाव, विभिन्न सर्वेक्षणों आदि में वे विशेषज्ञता के साथ काम करते हैं।
उनका यह अहसान मानव समाज कभी विस्मृत नहीं कर सकता। सांसद बैज ने इस तरह के शिविर आयोजन के लिए जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग को साधुवाद दिया। यह प्रशिक्षण प्रमुख रूप से प्राथमिक शालाओं, उच्च प्राथमिक शालाओं एवं पुनः संचालित शालाओं के शिक्षकों एवं शिक्षादूतों की दक्षता बढ़ाने हेतु आयोजित किया गया है। इस दौरान मुख्य रूप से बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी, जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडयामी, उपाध्यक्ष कमलेश कारम, नीना रावतिया, जिला शिक्षा अधिकारी, एसडीएम एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षक मौजूद थे।