विधि विधान से पूजा अर्चना कर मांगी क्षेत्र के मंगल की कामनाएं
जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के हाट पदमूर में आयोजित वार्षिक मेला एवं जात्रा में पहुंचे विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर जगदलपुर क्षेत्र एवं बस्तर सहित छत्तीसगढ़ के कुशल मंगल की कामना की |
इस अवसर पर उन्होंने ग्राम के परदेसिन माता मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना की तथा वर्तमान कोरोनावायरस संक्रमण से सभी लोगों को बचाने की कामनाएं की |
इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की मेला मंडई एवं जात्रा हमरी आदिम संस्कृति का परिचायक है और हमारी आस्था का प्रतीक है हम सभी लोगों को अपनी आस्था से जुड़े रहना चाहिए युवा पीढ़ी शहरीकरण के कारण अपनी परंपरा से हटती जा रही है उन्हें अपनी परंपरा से जोड़ने की जरूरत है |
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ ब्लाक अध्यक्ष एवं जनपद पंचायत सदस्य नीलू राम कश्यप जनपद सदस्य जिशान कुरैशी युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव शुशील मौर्य विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा,हरिबंधू नाग, युवा नेता सामेयल नाथ , बृजेन्द्र ठाकुर, शंकर नाग, पुजारी विजय बघेल, कोटवार अनिल, सुरेश गुप्ता, कुशल प्रसाद, खगपति, गोपीनाथ,रामसाय, तुलाराम,लक्षमण, कमलेश,सोमारु ,जगत,लक्ष्मया ठाकुर, महिला कांग्रेस कार्यकर्ता शांति,काजल, विजय लक्ष्मी उपस्थित रहे |