पद्मश्री स्व. श्री पुनाराम निषाद की स्मृति में छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय टेनिस बॉल डे एंड नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

0
654

पद्मश्री स्व. श्री पुनाराम निषाद की स्मृति में सामाजिक संस्था “निषाद बंधु” द्वारा निषाद समाज छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय टेनिस बॉल डे एंड नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता 2021 का कार्यक्रम 20 व 21 मार्च 2021 को रायपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम  में आयोजित है । जिसमे छत्तीसगढ़ निषाद समाज के 15 जिलों रायपुर, दुर्ग, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, महासमुंद, बेमेतरा, कोरबा, बिलासपुर, मुंगेली, बलौदाबाजार, गरियाबंद, रायगढ़, कवर्धा, कांकेर इत्यादि के निषाद समाज के नवयुवक क्रिकेट खिलाड़ी प्रतिभागी होंगे । उक्त

क्रिकेट प्रतियोगिता का उदघाटन 20 मार्च को प्रातः 10 बजे रायपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में होगा। इस प्रतियोगिता मे राज्य की 15 जिलों की निषाद समाज की टीमें भाग लेंगी जिसमें 5-5 टीमों के तीन पूल में सभी मैच खेले जाएंगे। लीग का प्रत्येक मैच 8 ओवर का होगा । सेमि फाइनल और फाइनल मैच 10-10 ओवर का होगा. प्रत्येक जिले की टीम को क्रिकेट लीग के दो-दो मैच खेलने का मौका मिलेगा । लीग के सर्वश्रेष्ठ चार टीम के बीच सेमी फ़ाइनल खेला जाएगा और उसमें जीतने वाली दो टीमों के बीच 21 मार्च को फ़ाइनल खेला जाएगा। इस आयोजन का प्रवेश निशुल्क है एवं खिलाड़ियों की रहने और भोजन व्यवस्था भी निषाद बंधु द्वारा की जा रही है।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

यह आयोजन निषाद बन्धु के द्वारा, समाज के युवाओ को एकमंच-एकरूप-अखंड-समाज के लिए अवसर-जिम्मेदारी प्रदान-ग्रहण करने के उद्देश्य से प्रयास किया जा रहा है। सामाजिक संस्था “निषाद बंधु” के अध्यक्ष श्री आदित्य भक्त ने अपने वक्तव्य में कहा कि समाज के युवाओं के बीच इस प्रतियोगिता के लिए उत्साह देखने को मिल रहा है। थोड़े ही समय के प्रयास में “निषाद बंधु” ने छत्तीसगढ़ राज्य के 15 जिलों के प्रतिभागियों को इस आयोजन में भाग लेने के लिए तत्पर किया है । निषाद बंधु टीम का यह प्रयास  वाकई सराहनीय है। इस आयोजन की जानकारी समाज की वैबसाइट www.nishadbandhu.com पर भी उपलब्ध है।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png