युवराज साहू ने गुंडरदेही विधानसभा से विधायक पद के लिए कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संतु राम पटेल को आवेदन दिया

0
251

वर्तमान बालोद जिला में राष्टीय पार्टी कांग्रेस के लिए युवराज साहू का नाम अपरिचित नहीं है l वे बहुत लंबे समय से राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस से जुड़े हुए हैं l आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उन्होंने ब्लॉक अध्यक्ष संतु राम पटेल जी को कांग्रेसी प्रत्याशी के रूप में विधानसभा टिकट के लिए आवेदन दिया l तथा उन्होंने अपनी जीत का भरोसा दिलाया है l युवराज साहू गुंडरदेही क्षेत्र का अर्जुंदा ब्लॉक के ग्राम कोंगनी ( कमरोंद) निवासी है l एम ए एल एल बी उच्च शिक्षा प्राप्त है तथा वर्तमान में भिलाई स्टील प्लांट के अंतर्गत राजहरा माइंस में बीएसपी कर्मचारी ग्रुप में कार्यरत है l स्थानीय होने के कारण उनकी जमीनी स्तर पर पकड़ बहुत मजबूत है l वह बहुत लंबे समय से कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए हैं तथा पार्टी की ओर से दी गई जिम्मेदारी उन्होंने बड़ी सूझबूझ से निभाई है l वर्तमान में पार्टी के ओर से उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है वह इस प्रकार से हैं l आमंत्रित सदस्य कांग्रेस ब्लॉक कमेटी अर्जुंदा एवं गुंडरदेही l सचिव जिला कांग्रेस कमेटी बालोद l जेल सनदर्शक जिला जेल बालोद l

पूर्व में जिला कांग्रेस कमेटी बालोद के सचिव महामंत्री एवं प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ भी रह चुके हैं l युवराज साहू की दावेदारी भी इस बात पर है कि उनके सामाजिक पकड़ भी बहुत मजबूत है l उनके द्वारा तहसील साहू संघ गुंडरदेही एवं तहसील साहू संघ अर्जुंदा के आजीवन सदस्य हैं l जिला साहू संघ बालोद के पूर्व युवा अध्यक्ष भी रहे हैं l तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा के तीन बार अध्यक्ष पद पर रह चुके हैं l तथा वर्तमान में भी वह तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा के अध्यक्ष हैं l माइंस में कर्मचारियों के बीच भी उनका योगदान बेहतर है उन्होंने दल्ली राजहरा में कार्यकारिणी अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष मेटल माइन्स वर्कर इंटक भी रह चुके हैं l

वर्तमान में कांग्रेस पार्टी के द्वारा जो नई जिम्मेदारी दी गई है वह है सेक्टर प्रभारी दल्ली राजहरा नगर पंचायत डौंडी उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव प्रभारी नगर पंचायत डौंडीलोहारा चुनाव प्रभारी जनपद पंचायत गुंडरदेही के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के चुनाव प्रभारी जिला पंचायत क्षेत्र तीन के गुंडरदेही के चुनाव प्रभारी जिला पंचायत क्षेत्र 11 के लिए पर्यवेक्षण नियुक्त सघन सदस्यता अभियान चलाने के लिए दल्ली राजहरा क्षेत्र के लिए प्रभारी नियुक्त तथा गांधी विद्या मंदिर छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष के रूप में भी इन्होंने अपनी जिम्मेदारी बड़ी सफलता के साथ निभा रहे हैं l युवराज साहू को अपने बेहतर कार्यकाल के लिए विभिन्न संस्था की ओर से भी सम्मानित किया गया है l जिसमें से हैं 20 बार से भी अधिक रक्तदान करने पर छत्तीसगढ़ समन्वय समिति की ओर से सम्मान l छत्तीसगढ़ ब्लड डोनर फाउंडेशन के द्वारा रक्त मित्र का सम्मान l समाज गौरव सम्मान 2019 में एवं 2022 में बालों सर्किल के लिए गीता जयंती सम्मान प्राप्त हुआ है l