संकुल केंद्र करन्दोला भानपुरी में चलाया गया साक्षरता अभियान विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से दिया गया संदेश

0
69

भानपुरी – विकासखंड बस्तर के संकुल केन्द्र करन्दोला (भानपुरी) में साक्षरता सप्ताह 1 सितम्बर से 8 सितंबर तक अंतराष्ट्रीय साक्षरता दिवस का सफल आयोजन किया गया प्रतेक दिवस की गतिविधियों के लिए व्यापक प्रचार प्रसार कर संकुल के समन्वयक एवं संकुल प्रचार्य टी.के. दुर्गम एवं संकुल के सभी शालाओं के शिक्षक शिक्षिकाओं ने मिलकर सफल आयोजन किया गया साक्षरता दिवस के प्रथम दिन शैक्षणिक संस्थान में नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत नारा लेखन दूसरा दिन साक्षरता संगोष्ठी परिचर्चा साक्षरता कार्यक्रम उल्लास ” तीसरा दिन शैक्षणिक संस्थाओं में साक्षरता कार्यक्रम ‘उल्लास” सबके लिए शिक्षा पर केन्द्रित गीत नृत्य पेंन्टिंग चित्रकला मेहंदी एवं रंगोली का आयोजन चौधा दिन नवभारत कार्यक्रम अंतर्गत महिला साक्षरता पर केन्द्रित कार्यक्रम, महिला साक्षरता पर केन्द्रित संगोष्ठी का आयोजन एवं आँगनवाड़ी कार्यकर्ता स्वसहायता समूह मितानीन द्वारा महिला स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर चर्चा लोक गीत लोक परंपरा पर चर्चा एवं पौरंपरिक खेलों का आयोजन पांचवा दिन नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत प्रतियोगिता विद्यालयओ छात्र छात्राओ के लिए भाषण निबंध पोस्टर प्रतियोगिता आयोजन किया गया विषय सबके लिए शिक्षा जीवन कौशल अशिक्षित पालकों को बुनियादी साक्षरता व अज्ञात की आवश्यकता छठवा दिन 15 वर्ष से अधिक गैर निरक्षर शिक्षालयों के लिए हेतु चित्र देखा और लिखा कार्यक्रम का आयोजन सातवा दिन साक्षरता कार्यक्रम पर पंचायतों के बैठक में जिसमे पंचायत के सदस्य ग्राम के क किसान एवं महिलाएं ,सेवानिवृत कर्मचरियों को इस कार्यक्रम के माध्यम से बताया गया और आठवा दिन अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस का आयोजन सभी शैक्षणिक संस्था में साक्षरता रैली प्रभात फेरी अंत में साक्षरता संदेश देकर नारा लेखन वाचन किया गया शुक्रवार को समापन समारोह आयोजित किया गया भानपुरी संकुल के सभी शालाओं में इनाम भी दिया गया इन सात दिन के कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से साक्षरता पर विशेष संदेश दिया गया। सभी बच्चो एवं पालकों को साक्षरता पर जागरुकता किया गया I इस कार्यक्रम को सफल करने मे संकुल प्रचार्य टी.के. दुगर्म ,संकुल समन्वयक कृष्णा बघेल, एवं ग्राम के सरपंच संतोष बघेल एवं पंच, सभी जनप्रतिनिधि ,शिक्षक,शिक्षिका, आंगनवाड़ी कार्यकता, स्वसहायता समूह मितानीन का सराहनीय योगदान रहा।