पंजीकृत श्रमिको को श्रम विभाग द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओ का मिल रहा है लाभ

0
278

श्रम विभाग अंतर्गत छ.ग.भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के तहत निर्माणी श्रमिको का प्रवर्गवार पंजीयन किया जाता है। छ.ग. भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार अधिनियम,2008 अंतर्गत श्रमिको को कार्यालय द्वारा जारी श्रमिक पंजीयन कार्ड की वैद्यता जारी दिनांक से प्रथम पांच वर्षो के लिए रहता है तत्पश्चात प्रत्येक वर्ष हितग्राहियो के द्वारा नवीनीकरण कराना अनिवार्य है। श्रम पदाधिकारी संजय सिंह ने बताया कि कलेक्टर जनमेजय महोबे के निर्देशानुसार श्रमिको की सुविधा हेतु श्रमिक हेल्प डेस्क की शुरूवात किया गया है जहॉ रोजाना श्रमिको द्वारा

This image has an empty alt attribute; its file name is kgn.jpg

पंजीयन,नवीनीकरण एवं योजनाओं की जानकारी प्राप्त की जाती है। अब तक हेल्प काउण्टर से 431 श्रमिको का नवीनीकरण आवेदन प्राप्त कर नवीनीकरण किया गया है। श्रम पदाधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-उचय22 में छ.ग. भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओ से लाभान्वित किया गया है, जिनमें नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना के तहत 13 हजार 325 हितग्राहियो को राशि .17140500 रूपए, मेधावी छात्र,छात्रा शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत 26 हितग्राहियो को राशि 185400 रूपए, भगिनी प्रसूति सहायता योजना के तहत 318 हितग्राहियो को राशि. 911300 रूपए, मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना के तहत 61  हतग्राहियो को सहायता राशि. 61 लाख रूपए, सुरक्षा उपकरण सहायता योजना के 245 हितग्राहियो को सुरक्षा उपकरण टुल किट, मुख्यमंत्री सिलाई सहायता योजना के तहत 25 हितग्राहियो को सिलाई मशीन प्रदान किया गया है। इस प्रकार मंडल अंतर्गत कुल 14 हजार हितग्राहियो को राशि 25338900 रूपए से लाभान्वित किया गया है।

This image has an empty alt attribute; its file name is Bestonline_Logo-copy.png

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

श्रम पदाधिकारी ने बताया कि इसी प्रकार असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल अंतर्गत कर्मकार के बच्चों हेतु छात्रवृत्ति योजना के तहत 40 हितग्राहियो को राशि 30750 रूपए, असंगठित कर्मकार प्रसूति सहायता योजना के तहत 268 हितग्राहियो को राशि .29 लाख 40 हजार रूपए, ठेका श्रमिक घरेलु महिला कामगार एवं हमाल कामगार श्रमिक के बच्चे हेतु छात्रवृत्ति सहायता योजना के तहत 18 हितग्राहियो को राशि 13250 रूपए, ठेका श्रमिक घरेलु महिला कामगार एवं हमाल कामगार श्रमिक प्रसुति सहायता योजना के तहत 67 हितग्राहियो को राशि 770000 रूपए, सफाई कर्मकार के बच्चो हेतु छात्रवृत्ति सहायता योजना के तहत 02 हितग्राहियो को राशि तीन हजार रूपए, सफाई कर्मकार के श्रमिक प्रसुति सहायता योजना के तहत 03 हितग्राहियो को राशि पंद्रह हजार रूपए, असंगठित कर्मकार दिव्यांग एवं मृत्यु सहायता योजना केतहत 65 हितग्राहियों को राशि 65 लाख रूपए से लाभान्वित किया गया ।

This image has an empty alt attribute; its file name is Satlal.png

इसके अतिरिक्त श्रमिक दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण योजना अंतर्गत 66 हितग्राहियो को राशि 13 लाख 20 हजार रूपए, भगिनी प्रसुति सहायता योजना के तहत 09 हितग्राहियो को राशि एक लाख 70 हजार रूपए एवं नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना के तहत 21 हितग्राहियो को राशि 31 हजार रूपए, से लाभान्वित

This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B9-698x1024.jpg