- यूपा योजना के कार्य प्रारंभ न होने पर सहायक नोडल अधिकारी पर हुए नाराज
- रिेमेडिएशन कार्य बंद करने पर ठेकेदार को नोटिस जारी
जगदलपुर नगर पालिक निगम के नए आयुक्त हरेश मंडावी आज फुल एक्शन मोड में नजर आए। नगर निगम में समीक्षा बैठक बुलाकर उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में आयुक्त ने शासन की महति योजना यूपा के कार्यों की प्रगति के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की। यूपा के कार्य में लापरवाही करने के कारण संबंधित सहायक नोडल अधिकारी को नोटिस देने का निर्देश दिया। वहीं कंगोली डंपयार्ड में लिगसी वेस्ट रिमिडिएशन कार्य बंद रखने पर ठेकेदार को भी नोटिस जारी करवाया।
यूपा योजना शहर के शिव मंदिर वार्ड के डोंगाघाट में संचालित है। इस योजना के संबंध में कार्यसमिति की बैठक नहीं कराए जाने पर आयुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते सहायक नोडल अधिकारी पर कारवाई के निर्देश दिए। आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को यूपा योजना के कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। बैठक में लिगेसी वेस्ट डिस्पोजल कार्य में तेजी नहीं लाने पर संबंधित नोडल एजेंसी को नोटिस जारी करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया। साथ ही आयुक्त ने नगर निगम के राजस्व विभाग, सफाई विभाग, पीएचई विभाग, धन्वंतरी योजना, शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, पीडब्ल्यूडी विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना, अमृत मिशन व अन्य विभागों की योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आयुक्त हरेश मंडावी ने सभी अधिकारियों कर्मचारियों से कहा कि कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अपना कार्य ईमानदारी से समय सीमा में पूर्ण करें। सभी विभाग अपना समन्वय बनाकर कार्य करें। इस दौरान प्रभारी कार्यपालन अभियंता र्मेंद्र मिश्रा, राजस्व अधिकारी मीनाक्षी नाग के अलावा निगम के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।