टीचर- पैरेंट्स मेगा बैठक में पालकों को दिए गए टिप्स

0
32
  • गर्ल्स हायर सेकंडरी स्कूल में हुई संकुल स्तरीय बैठक

बकावंड शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल बकावंड मे संकुल स्तरीय पालक शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन किया गया।

जिसमे 6 प्राथमिक व 4 माध्यमिक शालाओं और दो हायर सेकंडरी स्कूलों की छात्राओ के लगभग 320 पालक उपस्थित थे।

कार्यक्रम की शुरुवात बकावंड तहसीलदार नितेश वर्मा एवं थाना प्रभारी छत्रपाल सिंग कंवर ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर की। इस मेगा बैठक का उद्देश्य। शिक्षकों एवं पालकों में समन्वय स्थापित करना, पालकों को उनके बच्चो की पढ़ाई में मदद हेतु समाधान कारक उपाय सुझाना तथा शासन द्वारा बच्चों के लिए संचालित विभिन्न हितग्राही योजनाओं से एवं शिक्षा गुणवता उन्नयन हेतु जिले में संचालित विभिन्न कार्यक्रमों से अवगत कराना था। बैठक में 12 बिन्दुओं पर चर्चा हुई, मेरा कोना, छात्र दिनचर्या, बच्चे ने आज क्या सीखा, बच्चा बोलेगा बेझिझक, बस्ता रहित शनिवार, बच्चों की अकादमिक प्रगति और परीक्षा पर चर्चा, स्वास्थ परीक्षण और पोषक जानकारी, जाति, आय निवास प्रमाण पत्र, न्यौता भोज, पालकों को जादुई पिटारा जैसे एप डाउनलोड करने, पुस्तक की उपलब्धता, छात्रवृत्ति और विभागीय योजना आदि मुद्दे शामिल थे।बैठक में सिवनागुड़ा संकुल के सभी शिक्षक उपस्थित थे।