ग्राम पंचायत आडावाल के सरपंच सोमारू राम मौर्य सचिव रूप सिंह कश्यप और पंच गण ग्राम वासियों द्वारा ग्राम सभा का प्रारंभ किया गया
छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 में प्रावधानित छत्तीसगढ़ ग्राम पंचायत बजट अनुमान नियम 1997 के अंतर्गत ग्राम पंचायत के बजट अनुमान के प्रारूप पर विचार और अनुमोदन एवं ग्राम पंचायत डेवलपमेंट प्लान हमर गांव हमारे योजना के निर्माण के संबंध में जानकारी दी जाए यदि निर्माण के संबंध में संशोधन की आवश्यकता हो तो संशोधन किया जाकर इसे उघतन किया जाए |
महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना से संबंधित जिले की ग्राम पंचायतो में रोजगार गारंटी योजना में ग्रामीण परिवारों द्वारा रोजगार की मांग तथा उपलब्ध कराएं गए रोजगार की स्थिति की समीक्षा की गई | अविवादित नामांतरण हेतु प्राप्त प्रकरणों एवं उनके निवारण की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी गई तथा जन्म मृत्यु एवं विवाह पंजीयन से संबंधित प्रकरणों के लंबित निराकृत एवं विपरीत प्रमाण पत्रों की जानकारी दी गई | ग्राम पंचायत के प्रत्येक गांव ग्राम के अंतर्गत गठान गोचर के लिए जमीन का चिन्हा करण बाबत चर्चा की गई यथासंभव भूमि एक चेक में हो तथा निजी भूमि ना हो गठान के लिए यथासंभव कम से कम 3 एकड़ भूमि चयन करने का प्रस्ताव किया जाए |
शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए नवजत शिशुओं को स्तनपान कराने के संबंध में शिशु बत्ती माताओं को महिला एवं बाल विकास तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अमले के माध्यम से जागरूक किया जाए एवं प्रचार-प्रसार भी किया जाए इस संबंध में चर्चा हुआ
ऐसे बड़े हुए परिवार समस्त बीपीएल एपीएल अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति तथा एपीएल ऐसे परिवार लघु सीमांत भूमिहीन श्रमिक महिला मुखिया निशक्तजन मुखिया परिवार जिन्हें पूर्व में शौचालय के लिए किसी भी योजना से लाभ नहीं मिला हो शौचालय निर्माण हेतु प्रोत्साहन राशि रुपए 12000 रुपए की पात्रता होगी ए परिवार अपना आवेदन जिला पंचायत को दिनांक 05 02 2021 के पूर्व प्रेषित कर सकेंगे ऐसे चर्चा हुआ