कलेक्टर और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों का निरीक्षण, बस स्टैंड का होगा व्यवस्थित विकास

0
198

जगदलपुर।  कलेक्टर  रजत बंसल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेंद्र मीणा ने जगदलपुर शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थल बस स्टैंड, संजय बाज़ार,दलपत सागर,आमागुडा चौक,एनएमडीसी चौक, ट्रांसपोर्ट नगर का यातायात व्यवस्था के विस्तार तथा शहर को व्यवस्थित विकास कार्य के लिए निरीक्षण किए। कलेक्टर बंसल ने नगर निगम आयुक्त को बस स्टैंड का व्यवस्थित विकास की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए है ।जिसमें बस की आवाजाही और पार्किंग की व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने बस स्टैंड में यात्रियों की कोविड जाँच केंद्र का भी जायज़ा लिया। इसके अलावा शहर के मुख्य बाज़ार संजय बाज़ार में सुगम यातायात व्यवस्था के साथ-साथ  बाज़ार स्थल में चौकी स्थापित करने के सम्बंध में चर्चा किया गया। निरीक्षण फ़ॉर्ज़ में अति. पुलिस अधीक्षक ओपी शर्मा, आयुक्त नगर निगम प्रेमपटेल, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg