- एक करोड़ की क्षति का अनुमान, मची अफरा तफरी
जगदलपुर नगर में स्टेट बैंक चौक के पास कपड़ा और फर्नीचर की दुकान में भीषण आग लग गई। आग से करीब एक करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान है। दूसरी दुकान को कितनी क्षति पहुंची है, इसका पता नहीं चल पाया है। क्योंकि इस दुकान को अभी खोला नहीं गया है। कलेक्टर विजय दयाराम के. ने भी मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया। आग पर काबू पा लिया गया है।
जगदलपुर के प्रतिष्ठित युवा व्यवसायी चंद्रेश गांधी के वस्त्र एवं फर्नीचर शो रूम में बुधवार को सुबह अचानक आग लग गई। ये दोनों दुकाने एक दूसरे से सटकर स्थित हैं। दुकानों से जब अचानक धुएं का गुबार उठने लगा तो राह चलते लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। उस समय मार्केट की दुकानें खुली नहीं थीं, इसलिए मार्केट में चहल पहल शुरू नहीं हो पाई थी। सूचना मिलने पर पहुंचे नगर निगम के फायर ब्रिग्रेड दस्ते ने आग बुझाने की कार्रवाई शुरू कर दी। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर तो काबू पा लिया गया, मगर तब तक दुकानों के सारे फर्नीचर, कपड़े, पंखे, कूलर व अन्य सामान खाक हो चुके थे। गल्ले में रखे कैश भी जलने की खबर है। आग से एक करोड़ रुपए से भी ज्यादा के नुकसान की संभावना जताई जा रही है। बताया जाता है कि आग शॉट सर्किट की वजह से लगी थी। आग लगने के बाद विद्युत विभाग के कर्मियों ने पूरे इलाके की बिजली सप्लाई बंद कर दी थी। सूचना मिलते ही कलेक्टर विजय दयाराम के. भी मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने हालात का जायजा लेकर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। चंद्रेश गांधी की दोनों दुकानें बीमित हैं, ऐसा कहा जा रहा है। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि बाजू में स्तिथ मुन्नू अग्रवाल के जॉन प्लेयर शोरूम को भी अपनी चपेट में ले लिया। बाजू वाली दुकान का अभी शटर नही खोला गया है। इसलिए पता नहीं चल पाया है कि इस दुकान को कितनी क्षति पहुंची है।