बस्तर पुलिस द्वारा गुमशुदा बालिका को गुजरात से सुरक्षित दस्तयाब किया गया

0
130

उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के द्वारा आम जनता के बीच पहुॅचकर सामुदायिक पुलिसिंग के अन्तर्गत लोगों के समस्याओं का मौके पर निराकरण कर पुलिस और आम जनता के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में उप पुलिस महानिरीक्षक के द्वारा स्वयं जनता के मध्य बैठकर पुलिसिंग के संबंध में विस्तृत चर्चा दौरान प्रार्थिया के द्वारा अपनी छोटी बहन को गुमशुदा होने की गुहार लगाई थी। जिस पर थाना कोतवाली जगदलपुर में गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कर जाॅच में लिया गया। पतासाजी के दौरान गुम इंसान को गुजरात में होना जानकारी प्राप्त हुआ।

जिस पर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जीतेन्द्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू के नेतृत्व में थाना से टीम गुजरात रवाना किया गया। गुम बालिका गुजरात के सुरत शहर में थी, जिसे आरपीएफ पुलिस की मदद से गुम बालिका सुरत में दस्तायाब किया गया है। गुम बालिका जो मानसिक रूप से कमजोर है, जो गरीब परिवार से है। आने जाने का साधन नहीं होने के कारण शहर में इधर-उधर भटक रही थी। जिसे टीम के द्वारा सुरक्षित दस्तयाब कर, वारिसानों को सौंपा गया। जिस पर वारिसानो ने बस्तर पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया।