फ्री हेल्थ चेकअप कैंप में बच्चों को दिए जा रहे बीमारियों से बचने के टिप्स

0
20
  •  रोटरी क्लब ने चाइल्ड हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन

जगदलपुररोटरी क्लब ऑफ़ जगदलपुर एवं स्कूल हेल्थ प्रो के माध्यम से संचालित जगदलपुर के रोटरी भवन में बुधवार को फ्री हेल्थ चेकअप कैंप व फ्री हेल्थ अवेयरनेस कैंप का आयोजन किया गया। 21 सितंबर तक चार दिवसीय एडवांस्ड मेडिकल चेकअप कैंप बच्चों के लिए आयोजित किया गया है। कैंप में सेवाएं दे रहे सभी डॉक्टर्स एम्स से प्रशिक्षित हैं।

इस कैंप में 60 से अधिक जांच कराए जा रहे हैं। पूरे कैंप का नेतृत्व डॉक्टर तन्मय मोतीवाला कर रहे हैं। डॉ. मोतीवाला चाइल्ड सर्जन हैं। पहले दिन डॉ. राधेश्याम सिंह ने दर्जनों छात्र-छात्राओं को हेल्थ चेकअप किया और उन्हें फ्री हेल्थ टिप्स की जानकारी भी दी। कैंप में बताया गया कि किस प्रकार के क्रियाकलाप बच्चों को दिनचर्या में करना चाहिए।डॉक्टर ने बताया कि बदलते मौसम में बच्चे अपना खास ध्यान रखें। मौसम बदलने के साथ ही बीमारियों का प्रकोप भी शुरू हो जाता है। सबसे पहले बच्चे इनकी चपेट में आते हैं। इसलिए इस मौसम में सर्दी खांसी जुकाम जैसे तरह-तरह के वायरल और दूसरी बीमारियों से बचने के लिए खास ख्याल रखें। रोटरी क्लब द्वारा चाइल्ड हेल्थ से जुड़े कई तरह के स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इस कैंप मे 10 स्कूलो से 900 से अधिक बच्चों का रजिस्ट्रेशन किया गया है। इस कैंप में जरूरतमंद बच्चों को नि:शुल्क जांच और प्राइवेट स्कूलों के सक्षम बच्चों के लिए नॉमिनल फीस लेकर जांच किया जा रहा है। इस कैंप में डॉ. हिमांशु, डॉ. तन्मय, डॉ. अमन, डॉ राधेश्याम, डॉ. मधु, डॉ. सौरभ, डॉ. रिद्धिमा, डॉ. अंजलि, दिलीप, आकिब, उज्जवल, श्याम अपनी सेवा दे रहे हैं। रोटरी क्लब अध्यक्ष सीए विवेक सोनी ने बताया छत्तीसगढ़ में यह केम्प पहली बार आयोजित किया जा रहा है। जिसमें पूरे भारत से एम्स से प्रशिक्षित डॉक्टर इस कैंप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इस कैंप का उद्देश्य भविष्य में होने वाली गंभीर बीमारियों का पूर्व परीक्षण एवं रोकथाम करना है। इस कैंप में 60 से अधिक जांच समस्त बच्चों के किए जा रहे हैं। इस दौरान मुख्य रूप से सचिव साइन वर्गीस, हर्षवर्धन कौशिक, सौरभ अरोरा, सुमन भावसार, साहिल बरबटिया, अशोक लक्कड़, सौरभ अरोरा, संग्राम सिंह राणा, राहुल मोदी, कुलजीत सिंह, सन्नी लुक्कड़, नवीन भावसार सहित अन्य रोटेरियन मेंबर्स उपस्थित थे।