प्रदेश में भाजपा के लिए अलग और दूसरों के लिए अलग कानून: दीपक बैज

0
24
  •  पलारी नगर पंचायत अध्यक्ष के हंगामे को लेकर सरकार को घेरा बैज ने

जगदलपुर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने आरोप लगाया है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार दो तरह के कानून चला रही है। एक कानून भाजपा के लोगों का बचाव करता है और दूसरा कानून निर्दोष लोगों को जेल भेजने का। यह आरोप दीपक बैज ने पलारी की घटना को लेकर लगाया है।

बलौदाबाजार जिले की पलारी नगर पंचायत के अध्यक्ष यशवर्धन वर्मा पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने आरोप लगाया है कि वे नशे की हालत में बीच चौराहे पर हंगामा कर रहे थे। इसके अलावा उन्होंने घटना का कवरेज कर रहे हिंदी न्यूज चैनल आईएनएच के जिला संवाददाता कुश अग्रवाल को देख लेने की धमकी दी थी और उनके साथ अभद्र व्यवहार किया था। दीपक बैज ने बताया कि पुलिस जब नगर पंचायत अध्यक्ष वर्मा को थाने ले गई तो उन्होंने थाने में भी हंगामा किया और पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट की। इसके बावजूद पलारी थाने के टीआई और दो पुलिस वालों को महज इसलिए सस्पेंड कर दिया गया क्योंकि उन्होंने भाजपाई नगर पंचायत अध्यक्ष यशवर्धन वर्मा को पकड़ कर थाने ले जाने का दुस्साहस कर दिखाया था। श्री बैज ने सवाल उठाया कि नगर में हंगामा करने वाले भाजपाई नगर पंचायत अध्यक्ष का बचाव और नगर में शांति के लिए कदम उठाने वाले पुलिस कर्मियों को सजा ये कैसा इंसाफ है? पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि भाजपा के नेताओं और जनप्रतिनिधियों की पोल खोलने वाले पत्रकारों की आवाज दबाना भाजपा की फितरत बन गई है। प्रदेश सरकार के मंत्री मीडिया वालों को कानूनी कार्रवाई करने की धमकी देते हैं, भिलाई वैशालीनगर के भाजपा विधायक एक नागरिक की गर्दन दबोच लेते हैं, सच्ची खबर दिखाने वाले कुश अग्रवाल जैसे मीडिया कर्मियों को देख लेने की धमकी दी जाती है। अगर ऐसे मामलों में पुलिस कार्रवाई करती है तो पुलिस वालों की नौकरी पर खतरा पैदा हो जाता है। यहां फर्जी एनकाउंटर का खेल चल रहा है। निरीह लोगों को बिना अपराध किए ही जेल भेज दिया जाता है। एक राज्य में इस तरह के दो कानून नहीं चलाए जा सकते। कांग्रेस इसका कड़ा प्रतिवाद करती है।